जोनाई: धेमाजी जिला के जोनाई महकमा के जलसम्पद विभाग के अधीन शांतिपुर से ताड़ी माजगांव तक निर्मित बांध का कार्य निम्न स्तर का होन के बारे में विभिन्न समाचार पत्रों और चैनलों में लगातार समाचार प्रसारित होने के बावजूद भी विभागीय अधिकारियों, ठेकेदारों और उप ठेकेदारों की मिलीभगत से उक्त कार्य में व्यापक गड़बड़ी और भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि SOPD-G योजना के तहत साढ़े चार करोड़ रुपए की लागत से करीब साढ़े सात मीटर चौड़ी और करीब साढ़े चार मीटर उंची तथा करीब 2.705 किलोमीटर (2705 मीटर) लम्बी तटबांध का निर्माण कार्य रामसागर साहु नामक ठेकेदार को ठेके का आवंटन किया गया है। मगर ठेकेदार रामसागर साहु ने अपने बांध निर्माण कार्य को सब कंटेंट अर्थात उप ठेकेदार बाबुल बरुवा को सौंपने से बांध निर्माण कार्य पर सांवलिया निशान लग रहे हैं।
इसी कड़ी में आज ठेकेदार रामसागर साहु ने अपने बांध निर्माण कार्य को उप ठेकेदार बाबुल बरुवा को निर्माण कार्य सौंपने के बाद पिछले पांच माह से ट्रेक्टर और जेसीबी का भाड़ा न देने का आरोप ट्रैक्टर और जेसीबी चालकों ने लगाया है।
वहीं चालकों और मालिकों ने आज ठेकेदार रामसागर साहु और उप ठेकेदार बाबुल बरुवा के विरुद्ध उक्त स्थान पर धरना प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी किया। गुस्सायें ट्रैक्टर चालकों ने ठेकेदार रामसागर साहु होसियार , उप ठेकेदार बाबुल बरुवा होसियार , हमारी मजदूरी दो आदि सहित कई नारे लगाये।
साथ ही ट्रेक्टर और जेसीबी चालकों ने ठेकेदार रामसागर साहु और उप ठेकेदार बाबुल बरुवा को दो दिनों के अंदर पैसा भुगतान करने का समय सीमा निर्धारित कर दिया है। अन्यथा ट्रेक्टर चालक अपने पत्नी और बच्चों के साथ पुरे परिवार को लेकर महकमाधिपति कार्यालय परिसर के सम्मुख धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि जल सम्पदा विभाग के बारे में समाचार लगातार प्रकाशित होने के बावजूद भी विभागीय अधिकारियों की कुंभकर्णी निंद्रा में मग्न है।