नार्थ-ईस्ट

प्यार में प्रताड़ित युवती ने लगाई इंसाफ की गुहार, पुलिस पर लगाया कार्रवाई न करने का आरोप

धेमाजी जिले के जोनाई महकमा में प्यार में धोखा मिलने पर युवती ने आत्महत्या करने का अल्टिमेटम देने की घटना और न्याय की तलाश में इधर उधर भटकने का आरोप लगाया है। पीड़ित युवती के परिवार वालों ने पुलिस को विवाह रोकने का अनुरोध करने पर पुलिस वालों ने साफ पल्ला झाड़ लिया कि इसमें किसी प्रकार से सहायता नहीं कर सकते हैं।

जोनाई: धेमाजी जिले के जोनाई महकमा में प्यार में धोखा मिलने पर युवती ने आत्महत्या करने का अल्टिमेटम देने की घटना और न्याय की तलाश में इधर उधर भटकने का आरोप लगाया है। पीड़ित युवती के परिवार वालों ने पुलिस को विवाह रोकने का अनुरोध करने पर पुलिस वालों ने साफ पल्ला झाड़ लिया कि इसमें किसी प्रकार से सहायता नहीं कर सकते हैं।

थकहार कर परिवार वालों ने दर-दर की ठोकरें खाने के बाद अंत में परिवार वालों ने गत 21 जून को विभिन्न दल संगठनों के नेताओं और स्थानीय मिडिया कर्मियों के सम्मुख भोदुवा सोरहिया के परिवार वालों से शादी रोकने की बात किया गया। भोदुवा सोरहिया के परिवार वालों और लखी नेपाली बस्ती ग्राम प्रमुख ने साफ कहा कि भोदुवा के घर पर किसी की भी शादी ही नहीं है।

अगर भोदुवा शादी करता है , तो ग्राम प्रमुख और संगठन के लोग बैठक कर भोदुवा सोरहिया के परिवार के विरुद्ध कार्रवाई करेंगे। इसके बाद पीड़ित युवती के परिवार वालों ने जोनाई बाजार और लखी नेपाली बस्ती के गांव प्रमुख को लिखित शिकायत दर्ज कराई। जिसके पश्चात बुधवार को ग्यारह बजे एक बैठक किया गया ।

उल्लेखनीय है कि जोनाई महकमा के लखी नेपाली बस्ती निवासी कमलदेव सोरहिया के द्वितीय पुत्र जितेंद्र सोरहिया उर्फ भोदुवा सोरहिया ने जोनाई की एक युवती के साथ पंद्रह वर्षों से विवाह का झांसा देकर शारिरिक संबंध बनाता रहा और अंत में बुधवार को अन्य एक डिब्रूगढ़ के एक युवती से विवाह करने के पश्चात पीड़ित युवती और उसके परिवार वालों ने भोदुवा सोरहिया के घर पर जाकर बुधवार को आत्महत्या से करने की घटना से अंचल में व्यापक प्रतिक्रिया देखी जा रही है।

वहीं बुधवार को नेपाली बस्ती के आंगनबाड़ी केंद्र में एक सार्वजनिक सभा आयोजित की गई । जिसमें सभा की अध्यक्षता नेपाली बस्ती के नवनियुक्त लाट ग्राम प्रमुख बोमे राणा ने किया। सभा में लाट ग्राम प्रमुख संघ के पदाधिकारी क्रमशः युद्धे पायेंग ,ग्रीन कुम्बाग , जया टाइड सांयेंगिया,गोर्खा छात्र संघ की केन्द्रीय समिति के उपाध्यक्ष मीन प्रधान, मानव अधिकार सुरक्षा संग्राम समिति की जिला समिति के अध्यक्षा श्रीमती युवती दलै , नेपाली बस्ती की महिला समिति की पदाधिकारी ,पीड़ित युवती और और उसके परिवार वालों , आरोपी युवक के पिता कमलदेव सोरहिया और स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया।

सभा में भोदुवा सोरहिया को उसके पिता कमलदेव सोरहिया ने भोदुवा सोरहिया को घर से फरार होने के बारे में जानकारी दी ।सभा में कमलदेव सोरहिया ने कहा कि भोदुवा सोरहिया ने शादी नहीं किया है । शादी के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। सभा में पीड़ित युवती ने भोदुवा के शादी का फोटो सभा में पेश किया।

सभा में लाट गांव बुढा विचारक मण्डली ने भोदुवा सोरहिया के पिता कमलदेव सोरहिया को दो दिन के अंदर लाट गांव बुढा के सभा में भोदुवा सोरहिया को उपस्थित कराने का आह्वान किया है। साथ ही सभा में पीड़ित युवती से एक लिखित लिया गया कि वह इस मामले को अदालत , थाना या कानूनी कार्रवाई नहीं कर सकती हैं , अन्यथा ग्राम प्रधान कोई कार्रवाई नहीं करेंगे।

साथ ही ग्राम प्रधान के सभा में कमलदेव सोरहिया से भोदुवा सोरहिया को दो दिन के अंदर शुक्रवार को सभा में उपस्थित कराने का लिखित लिया गया अन्यथा कार्रवाई की जायेगी साथ ही प्यार में प्रताड़ित युवती ने आत्महत्या करने की चेतावनी की खबर वायरल करने की घटना जोनाई के लोगों में चर्चा का विषय बन गया है।