नई दिल्ली: महरौली श्रद्धा हत्याकांड में पुलिस की टीम आरोपी आफताब को दूसरी बार महरौली के जंगल में लेकर गई। दरअसल पुलिस श्रद्धा के अवशोषों की तलाश में आफताब को वन क्षेत्र लेकर गई थी।
गौरतलब है कि आफताब ने अपनी प्रेमिका श्रद्धा की हत्या कर उसके शरीर को 35 हिस्सों में काटकर महरौली के जंगल में फेंक दिया था। वहीं पुलिस सूत्रों ने बताया कि उन्हें वन क्षेत्र में कुछ हड्डियां मिली हैं, जिन्हें जांच के लिए भेजा जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि 18 मई को अपनी 26 वर्षीय प्रेमिका के शव के टुकड़े-टुकड़े करने के बाद आरोपी ने अगले दिन बड़ा रेफ्रिजरेटर खरीदा और उसमें शव को काटकर रख दिए। शव से बदबू न आये इसलिए घर में अगरबत्ती जलाई।
गौरतलब है कि आफताब कथित तौर पर अमेरिकी क्राइम शो ‘डेक्सटर’ से प्रेरित था, जोकि एक ऐसे व्यक्ति की कहानी बताता है, जो दोहरी जिंदगी जीता है।
सूत्रों ने बताया कि एक प्रशिक्षित शेफ होने के नाते आफताब चाकू का इस्तेमाल करने में माहिर था।हालांकि वारदात में इस्तेमाल चाकू फिलहाल बरामद नहीं हुआ है।
बता दें कि आफताब ने 18 दिनों तक अलग-अलग जगाहों पर शव के टुकड़े फेंके थे। इतना ही नहीं शक से बचने के लिए वो रात करीब 2 बजे शव को पॉलीबैग में भरकर घर से निकल जाता था।
इस सारे मामले का खुलासा तब हुआ जब 8 नवंबर को पीड़िता के पिता महाराष्ट्र के पालघर से पुलिस टीम के साथ महरौली थाने में गुमशुदगी की शिकायत लेकर आए।