राष्ट्रीय

मध्य प्रदेश के देवास में पुलिस हिरासत में युवक की मौत

देवास में दो युवकों की पुलिस द्वारा बेरहमी से पिटाई करने का सनसनीख़ेज मामला सामने आया है। मामले में एक युवक मुकेश भाट की इलाज के दौरान इंदौर में मौत हो गई, जबकि उसका रिश्तेदार ईश्वर बुरी तरह घायल है।

नई दिल्ली: देवास में दो युवकों की पुलिस द्वारा बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है। वहीं इस मामले में एक युवक मुकेश भाट की इलाज के दौरान इंदौर में मौत हो गई और दूसरा युवक घायल है। बता दें परिजन घायल युवक ईश्वर को लेकर आज देवास SP ऑफिस पहुंचे जहां उन्होंने जमकर हंगामा किया।

दरअसल घायल युवक ईश्वर और उसके परिजनों का आरोप है कि औधोगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने नकली मसाला बेचने के आरोप में मुकेश और ईश्वर को जबरन थाने लाकर रूपये की मांग करते हुए दोनों को पीटा था।

वहीं घायल ईश्वर SP ऑफिस पहुंचा और अपने अपने शरीर पर चोंट के निशान दिखाते हुए मीडिया को बताया कि पुलिस ने हमसे रूपये की मांग की और हमें पीटा गया, जिससे मुकेश की मौत हो गई।

बता दें परिजनों ने इस दौरान SP ऑफिस में जमकर हंगामा किया। इस बीच करणी सेना के कार्यकर्ता भी SP ऑफिस आ धमके और जमकर हंगामा किया।

एडिशनल एसपी मनजीत सिंह चावला ने मीडिया से बातचीत में बताया कि ईश्वर नामक घायल युवक की पीड़ा सुनी है। उसे मेडिकल के लिए भेजा गया है। वहीं थाने में लगे CCTV के DVR को जब्त करने के निर्देश दिए गए हैं। दोषी पाए जाने पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख़्त कार्यवाही की जाएगी।