राष्ट्रीय

अधिक EPFO पेंशन के लिए अब 26 जून तक दे सकते हैं आवेदन

कर्मचारियों, नियोक्ताओं व उनके संगठनों से आई मांगों पर लिया गया फैसला

नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अधिक पेंशन पाने के लिए आवेदन करने की समय सीमा को बढ़ाकर 26 जून कर दिया है। EPFO ने कहा कि कर्मचारियों, नियोक्ताओं एवं उनके संगठनों से आई मांगों पर विधिवत विचार करने के बाद समय सीमा बढ़ाई गई है। इससे पेंशनधारकों एवं मौजूदा अंशधारकों को आवेदन करने के लिए पर्याप्त समय मिल पाएगा।

EPFO ने बीते मंगलवार शाम जारी एक बयान में कहा कि 3 मई को खत्म होने वाली समयसीमा को बढ़ाकर 26 जून, 2023 कर दिया गया है। इस तरह पात्र कर्मचारी अब 26 जून तक अधिक पेंशन पाने के लिए अपना आवेदन आनलाइन जमा कर सकेंगे।

अधिक पेंशन का विकल्‍प
EPFO ने सुप्रीम कोर्ट के 4 नवंबर, 2022 के पेंशन संबंधी एक महत्वपूर्ण निर्णय पर अमल करते हुए मौजूदा अंशधारकों एवं सेवानिवृत्त हो चुके कर्मचारियों को भी 3 मई, 2023 तक आनलाइन आवेदन करने को कहा था। इस अहम फैसले में कोर्ट ने कहा था कि EPFO को अपने मौजूदा एवं पूर्व अंशदाताओं को अधिक पेंशन का विकल्प चुनने का अवसर देना चाहिए। इसके लिए कुछ शर्तें रखी गई थीं।

12 लाख से अधिक आवेदन मिल चुके
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अब तक 12 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। ऑनलाइन सुविधा केवल 03.05.2023 तक ही उपलब्ध रहनी थी। EPFO ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश 4 नवंबर 2022 के अनुसार पेंशनरों/सदस्यों से विकल्प/संयुक्त विकल्प के सत्यापन के लिए आवेदन प्राप्त करने की व्यवस्था की है। इस प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराई गई है।