भोपालः मध्य प्रदेश के सागर शहर के जैन पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में कोविड वैक्सीनेशन के दौरान एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां एक ही सीरिंज से लगभग 30 से ज्यादा बच्चों को वैक्सीन लगा दी गई। इस बात की जानकारी लगते ही परिजनों ने स्कूल प्रंबधन के खिलाफ जमकर हंगामा किया।
मामला सामने आने के बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही वैक्सीनेटर जितेंद्र पर गोपालगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। मामले में वैक्सीन की मॉनिटरिंग करने वाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई की बात सामने आ रही है।
वहीं वैक्सीनेटर का कहना है कि मुझे सिर्फ एक ही सीरिंज उपलब्ध कराई गई थी।
प्रथम दृष्टया गलती पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग ने जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राकेश रोशन की लापरवाही को देखते हुए उनके खिलाफ विभागीय जांच की अनुशंसा की गई है।