नई दिल्ली: हरिद्वार में राज्य कर विभाग ने करोड़ों की टैक्स गड़बड़ी कर सरकार को चूना लगाने वाली तीन फर्मों का पर्दाफाश किया है। विभाग ने विभागीय अधिकारियों को दो मैन पावर सप्लाई करने वाली और एक टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर फर्म की जांच में करीब तीन करोड़ की टैक्स गड़बड़ी मिली है। विभाग की ओर से इन फर्मों से वसूली की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
ज्वाइंट कमिश्नर अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रेवेन्यू कलेक्शन बढ़ाने के लिए विभाग की टीम लगातार काम कर रही है। निल जीएसटी दाखिल करने वाली दस हजार फर्मों और कंपनियों को चिन्हित किया गया है, जिनमें से एक फर्मों की जांच की जा चुकी है।
इसके अलावा ज्वाइंट कमिश्नर ने कारोबारियों से अपील करते हुए कहा कि सभी कारोबारी जीएसटी रजिस्ट्रेशन नंबर अपने दुकान और कार्यालय में जरूर डिस्प्ले करें। ताकि विभागीय टीम को जांच में आसानी हो। ऐसा न करने पर जल्द ही विभाग की ओर से नोटिस भी जारी किए जाएंगे।