राष्ट्रीय

हावड़ा में राम नवमी जुलूस पर पथराव के बाद बवाल, हिंसा में कई घायल

उपद्रवियों ने कई वाहनों में आग लगा दी, दुकानों में भी तोड़फोड़, ममता के निशाने पर भाजपा, बोलीं-जानबूझकर हिंसा फैलाने की कोशिश

कोलकाता: बंगाल के हावड़ा (Howrah) में रामनवमी जुलूस (Ram Navami Procession) के दौरान इस साल भी बवाल व हिंसा की घटना हुई है। बताया जा रहा है कि हावड़ा के शिवपुर थाना अंतर्गत काजीपाड़ा इलाके में विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) और बंजरग दल (Bajrang Dal) की ओर से गुरुवार शाम में जब रामनवमी (Ram Navami) का जुलूस मुस्लिम बहुल बस्ती से गुजर रहा था, उसी वक्त छतों से उस पर पथराव किया गया, जिसके बाद हिंसा भड़क उठी। पथराव में कई लोगों के घायल होने की खबर है।

बताया जाता है कि पथराव के बाद दोनों समुदाय के लोगों के बीच जमकर भिड़ंत हुई, जिससे पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इस दौरान उपद्रवियों ने कई वाहनों में आग लगा दी। इसके साथ ही कई दुकानों में तोडफोड़ की भी खबर है। घटना के बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।

हिंसा की इस घटना पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने भाजपा की ओर इशारा करते हुए कहा कि जिसने भी इसे अंजाम दिया है, इसमें शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि दंगा करने वाले देश के दुश्मन हैं। ममता ने कहा कि उनकी चेतावनी के बावजूद जानबूझकर एक विशेष समुदाय (मुस्लिमों) को निशाना बनाने के लिए जुलूस का रूट बदलकर अनधिकृत रूट की ओर मोड़ दिया गया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि हम इस मामले में कोई एक्सक्यूज नहीं सुनेंगे।

सीएम ममता बनर्जी ने आश्चर्य व्यक्त किया कि पुलिस को सख्त निर्देश के बावजूद आखिर जुलूस को अनधिकृत रूट में जाने की इजाजत कैसे दी गई। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि चाहे कोई कितना ही बड़ा क्यों न हो, इसके जिम्मेदार लोगों के खिलाफ वह कठोर कार्रवाई करेंगी। ममता ने भाजपा का नाम लिए बिना यह भी कहा कि हावड़ा समेत कुछ इलाके पहले से उसके निशाने पर है। इसीलिए राज्य को अस्थिर करने के लिए हर साल वहां जानबूझकर हिंसा फैलाने की कोशिश की जा रही है।

बता दें कि सीएम ममता बनर्जी ने एक दिन पहले बुधवार को शांति से रामनवमी मनाने की अपील करते हुए भाजपा को चेताते हुए कहा था कि उनकी सरकार रामनवमी के किसी जुलूस को नहीं रोकेंगी, लेकिन अगर इस दौरान किसी मुस्लिम के घर हमला हुआ तो वह छोड़ेंगी नहीं।