नई दिल्ली: कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बेरोजगारी और महंगाई ‘मोदी सरकार के दो भाई’ हैं। आज रविवार को पार्टी की ‘महंगाई पर हल्ला बोल’ रैली शुरू होने से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया-”राजा मित्रों की कमाई में व्यस्त, प्रजा महंगाई से त्रस्त, आज लोगों को जरूरत का सामान खरीदने से पहले भी दस बार सोचना पड़ रहा है। इन तकलीफों के लिए सिर्फ प्रधानमंत्री जिम्मेदार हैं।उन्होंने कहा कि हम महंगाई के खिलाफ आवाजें जोड़ते जाएंगे, राजा को सुनना ही पड़ेगा।
दो और भाई ईडी और सीबीआई : जयराम
वहीं, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने संवाददाताओं से कहा कि आज जनता के सामने सबसे बड़ी समस्या महंगाई और बेरोजगारी है। हमने पांच अगस्त को जोरदार प्रदर्शन भी किया था। हम इस रैली से असंवेदनशील मोदी सरकार को संदेश भेजना चाहते हैं कि महंगाई व बेरोजगारी से जनता त्रस्त है, इसका समाधान निकाला जाना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि बेरोजगारी और महंगाई मोदी सरकार के दो भाई हैं। उसके दो और भाई ईडी और सीबीआई हैं।
भाजपा सरकार आने के बाद देश में बढ़ रही नफरत
वहीं, हल्ला बोल रैली में राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि देश की हालत आपको दिख रही है। देश में क्या हो रहा है, क्या नहीं हो रहा है, आपसे नहीं छिपाया जा सकता है। जब से भाजपा की सरकार आई है, तब से देश में नफरत और क्रोध बढ़ता जा रहा है। आपको लगता है कि नफरत और क्रोध देश में बढ़ता ही जा रहा है।
हिंदुस्तान में नफरत बढ़ती जा रही
राहुल गांधी ने आगे कहा-सही है न… नफरत किसको होती है। नफरत डर का एक रूप है, जिसको डर होता है, उसी के दिल में नफरत पैदा होती है। जो डरता नहीं है, जिसको डर नहीं होता है उसके दिल में नफरत पैदा नहीं होती है। जब हम ये कहते हैं कि हिंदुस्तान में नफरत बढ़ रही है, उसी बात को दूसरी तरह से कहना कि हिंदुस्तान में डर बढ़ता जा रहा है, भविष्य का डर, महंगाई का डर, बेरोजगारी का डर बढ़ता जा रहा है और इसके कारण हिंदुस्तान में नफरत बढ़ती जा रही है। राहुल गांधी ने कहा कि नफरत से लोग बंटते हैं, देश बंटता है और देश कमजोर होता है। भाजपा और आरएसएस के नेता देश को बांटते हैं और जानबूझकर देश में भय पैदा करते हैं। लोगों को डराते हैं और नफरत पैदा करते हैं।
कांग्रेस की रैली देखकर मोदी सरकार के लोगों को पसीना आएगा : गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार ने सीबीआई-ईडी का आतंक मचा रखा है। मोदी सरकार की कथनी-करनी में अंतर है। आज कांग्रेस की रैली देखकर मोदी सरकार के लोगों को पसीना आएगा। ये आज की रैली तो शुरुआत है, आगे लंबी लड़ाई लड़ी जाएगी।
उन्होंने कहा कि देशभर में यात्रा निकाली जा रही है, राहुल गांधी के प्रति एकजुटता दिखानी है और भारत को जोड़ना है। देश में नफरत और हिंसा का खतरनाक माहौल है, इसलिए भी भारत जोड़ो यात्रा बहुत जरूरी है। अंतिम विजय सत्य की होगी और सत्य आप लोगों के पक्ष में है।