नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में रोड पर नमाज को लेकर हंगामा हो गया। नेशनल हाईवे पर कुछ लोग नमाज पढ़ रहे थे। वीएचपी कार्यकर्ताओं ने नमाज का विरोध किया। काफी देर तक हंगामा चलता रहा।इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने नमाज पढ़ रहे लोगों से उठक बैठक भी लगवाई। मौके पर पहुंची पुलिस ने 17 नमाजियों और बस का चालान किया है। कार्रवाई के बाद बस को आगे रवाना किया गया। मामला थाना तिलहर क्षेत्र के नेशनल हाईवे 24 पर कछियाना खेड़ा के पास ढाबे का है।
जानकारी के मुताबिक, ये सभी लोग पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के रहने वाले थे और बस से राजस्थान के अजमेर जा रहे थे। बस जब शाहजहांपुर में नेशनल हाइवे 24 पर पहुंची, तो इन्होंने सड़क किनारे उतरकर नमाज पढ़ी।
इसी बीच वहां से गुजर रहे विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने उनका वीडियो बना लिया और जमकर हंगामा किया। सड़क पर नमाज पढ़ रहे लोगों का कहना है कि उन्हें उत्तर प्रदेश के नियम नहीं मालूम थे जिसके चलते उनसे गलती हुई है।
दरअसल उत्तर प्रदेश में सड़क पर किसी भी प्रकार का धार्मिक आयोजन करने पर रोक है। यूपी सरकार ने अगस्त 2019 में इस पर रोक लगा दी थी। इसके तहत सड़क पर न तो नमाज पढ़ी जा सकती है और न ही कोई धार्मिक आयोजन हो सकता है। यूपी सरकार के नियम के मुताबिक, किसी खास दिन या त्योहार पर जिला प्रशासन सड़क पर नमाज पढ़ने या धार्मिक आयोजन करने की इजाजत दे सकता है।