नई दिल्ली: यूपी सरकार प्रदेश में लंपी वायरस को लेकर मास्टरप्लान तैयार कर रही है। पीलीभीत से इटावा तक योगी सरकार 300 किमी लंबी इम्यून बेल्ट बनाएगी। बता दें 5 जिलों के 23 ब्लॉक से होकर गुजरने वाली इम्यून बेल्ट 10 किलोमीटर चौड़ी होगी। वहीं पशुपालन विभाग की ओर से इसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।
दरअसल पशुपालन विभाग की ओर से इम्यून बेल्ट के अंतर्गत निगरानी के लिए विशेष टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा। टास्क फोर्स लंपी वायरस से संक्रमित पशुओं की ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट का जिम्मा संभालेगी। वहीं संक्रमित पशुओं की कड़ी निगरानी रखने के साथ ही इन्हें इम्यून बेल्ट के भीतर ही रोकने की व्यवस्था होगी।
गौरतलब है कि पशुओं के संक्रमण को रोकने के लिए ऐसी कोशिश इससे पहले 2020 में मलेशिया में हो चुकी है, जिसके काफी पॉजिटिव नतीजे सामे आये थे।
दरअसल लंपी वायरस पशुओं में पाया जाने वाला एक खतरनाक वायरस है। ये मक्खियों और मच्छरों की कुछ प्रजातियों और टिक्स द्वारा एक पशु के शरीर से दूसरे पशु के शरीर तक पहुंच जाता है। लंपी वायरस से संक्रमित पशुओं को तेज बुखार आने के साथ ही उनकी भूख कम हो जाती है।
बता दें कि यूपी के 23 जिले लंपी वायरस की चरेट में हैं इनमें अलीगढ, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में सबसे ज्यादा मामले देखने को मिले हैं। वहीं मथुरा, बुलंदशहर, बागपत, हापुड, मेरठ, शामली और बिजनौर में भी वायरस तेजी से फैल रहा है।
वहीं लंपी वायरस के चलते यूपी में अबतक 2 हजार 331 गांवों के 21 हजार 619 गोवंश वायरस से संक्रमित हो चुके हैं वहीं 199 की मौत हो चुकी है।