उत्तराखंड: केदारनाथ में मरम्मत कार्य के लिए Mi-17 विमान से गौचर हवाई पट्टी पर लाया जा रहा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। 24 मई 2024 को तकनीकी खराबी के कारण हेलीकॉप्टर को हवाई पट्टी पर उतारना पड़ा।
जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि हेलीकॉप्टर के वजन के कारण Mi-17 विमान का संतुलन बिगड़ने लगा था।
केदारनाथ में हादसे का शिकार हुआ हेलीकॉप्टर, टोचन चेन टूटने की वजह से हुआ क्रैश
A helicopter which was being airlifted by Mi-17 aircraft to Gauchar airstrip for repair work, crashes in #Kedarnath #helicopter #crash #Uttrakhand
Source: Viral Video / X pic.twitter.com/oBAYNT5qlE
— Dhruv Brahmbhatt (@Barot351991) August 31, 2024
अधिकारी ने एएनआई को बताया, “शनिवार को हेलीकॉप्टर को Mi-17 विमान की मदद से मरम्मत के लिए गौचर हवाई पट्टी पर ले जाने की योजना थी। जैसे ही हेलीकॉप्टर थोड़ी दूरी तय करने लगा, हेलीकॉप्टर के वजन और हवा के कारण Mi-17 का संतुलन बिगड़ने लगा, जिसके कारण हेलीकॉप्टर को थारू कैंप के पास उतारना पड़ा। हेलीकॉप्टर में कोई यात्री या सामान नहीं था। सूचना मिलते ही बचाव दल मौके पर पहुंच गया। टीम स्थिति का निरीक्षण कर रही है।”
(एजेंसी अपडेट के साथ)