बालेश्वर : रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने अब्दुल कलाम द्वीप (Abdul Kalam Island) से गुरुवार की देर शाम सतह से सतह पर मार करने वाले और परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम अग्नि-1 मिसाइल (Agni 1 Missile) का सफल परीक्षण किया। ठोस इंजन आधारित इस मिसाइल की मारक क्षमता 900 किलोमीटर तक है।
बालासोर में ओडिशा तट पर बंगाल की खाड़ी में अब्दुल कलाम द्वीप पर एक मोबाइल लांचर के जरिए इस मिसाइल को दागा गया। आज के अभियान के पूरे मार्ग पर निगरानी अत्याधुनिक राडार और इलेक्ट्रो आप्टिक प्रणालियों से की गई। डीआरडीओ सूत्रों के अनुसार, परीक्षण सभी मापदंडों पर खरा उतरा।
यह अग्नि प्रथम भारतीय सशस्त्र बलों के जखीरे में शामिल पहला और एकमात्र ठोस इंजन आधारित मिसाइल है। देश में ही निर्मित 15 मीटर लंबी और 12 टन वजन का यह प्रक्षेपास्त्र 1000 किलोग्राम भार के परमाणु आयुध ले जाने में भी सक्षम है।