नई दिल्ली: कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे की मोदी को सांप बताने वाली टिप्पणी और उनके पलटने वाले बयान के बाद बीजेपी विधायक यतनाल ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को विषकन्या कहकर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है।
कर्नाटक में सियासी माहौल इस वक्त काफी गर्म है। कांग्रेस और बीजेपी में एक दूसरे पर शिकायत दर्ज कराने की होड़ लगी है। पहले ‘मोदी एक जहरीले सांप की तरह हैं’ वाले बयान पर बीजेपी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज की थी। अब बीजेपी की तरफ से जारी इस विवादित बयान को लेकर कांग्रेस ने एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है।
बीजेपी विधायक यतनाल ने कोप्पल में एक जनसभा के दौरान कहा कि पूरी दुनिया ने पीएम मोदी को माना। अमेरिका ने एक समय उन्हें वीजा देने से मना कर दिया था, लेकिन बाद में उन्होंने रेड कार्पेट बिछाया और पीएम मोदी का स्वागत किया। खड़गे के ‘जहरीला सांप’ वाले बयान का पलटवार करते हुए विधायक ने कहा कि अब वे (खड़गे) उनकी (पीएम मोदी की) तुलना सांप से कर रहे हैं और कह रहे हैं कि वे जहर उगलेंगे। जिस पार्टी में आप (खड़गे) नाच रहे हैं, क्या सोनिया गांधी विषकन्या हैं? उन्होंने यह तक कह डाला कि सोनिया ने चीन और पाकिस्तान के साथ उनके एजेंट के रूप में काम किया।
बता दें कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीते गुरुवार को कलबुर्गी में रैली के दौरान कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी जहरीले सांप की तरह है। आप सोचेंगे कि ये जहर है या नहीं, अगर आप इसे चखेंगे तो आपकी मौत हो जाएगी। हालांकि, उन्होंने बाद में सफाई देते हुए कहा कि वह निजी टिप्पणी नहीं करते हैं। उन्होंने बीजेपी को सांप जैसा बताया।