राष्ट्रीय

तिहाड़ में सिसोदिया खूंखार कैदियों संग नहीं, VVIP वार्ड में हैं: सुकेश चंद्रशेखर

जेल प्रशासन पूरी तरह से आप, खासकर सत्येंद्र जैन के हाथों की कठपुतली, जेल से एलजी को पत्र लिख आप के दावे को गलत बताया

नई दिल्ली: ठगी के मामले में तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) ने जेल से एलजी को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने आम आदमी पार्टी के अधिकारियों व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उन दावों को खारिज किया है, जिसमें कहा गया है कि मनीष सिसोदिया को जेल में खूंखार अपराधियों के साथ रखा गया है और उनकी जान को खतरा है।

अपने पत्र में सुकेश ने दावा किया कि सिसोदिया को जेल नंबर एक के वार्ड नंबर-9 में रखा गया है। यह वार्ड तिहाड़ जेल का सबसे VVIP वार्ड है। यहां VIP और हाई प्रोफाइल कैदियों के लिए करीब 20 हजार वर्ग फुट में एक विशेष वार्ड है। इसमें लकड़ी के फर्श लगे हैं और यहां सभी सुविधाएं मौजूद हैं। यहां पर घूमने के लिए एक बड़ा बगीचा, बैडमिंटन कोर्ट और एक डाइनिंग एरिया भी है। उसने लिखा है कि वे खुद वर्ष 2017-18 में सत्येंद्र जैन के निर्देश पर यहां बंद थे।

सुकेश का दावा है कि फिलहाल यहां सिसोदिया के साथ कुछ पुराने कैदियों और सेवादारों को रखा गया है। यहां गैंगस्टर या गंभीर अपराधियों के होने का आम आदमी पार्टी का आरोप गलत है। सुकेश ने कहा कि जेल प्रशासन पूरी तरह से आम आदमी पार्टी, खासकर सत्येंद्र जैन के हाथों की कठपुतली है।

बता दें कि इससे पहले भी सुकेश चंद्रशेखर ने पांच पन्ने की चिट्ठी लिखकर सीएम अरविंद केजीरवाल (Arvind Kejriwal) और मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) पर गंभीर आरोप लगाए थे।