राष्ट्रीय

नशे में शादी समारोह में दलितों से अभद्रता में धीरेंद्र कृष्ण के भाई पर SC/SC एक्ट में केस

मध्य प्रदेश की छतरपुर जिला पुलिस ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई सौरभ उर्फ शालिग्राम गर्ग के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।

छतरपुर : ‘छोटे महाराज’ के नाम से प्रसिद्ध शालिग्राम पर आरोप है कि उसने एक शादी समारोह में घुसकर दलित परिवार को तमंचे की नोंक पर धमकाया, जातिसूचक गालियां दीं और मारपीट भी की।

घटना के अनुसार, गढ़ा गांव में 11 फरवरी को एक दलित परिवार की बेटी का विवाह समारोह चल रहा था। इस दौरान रात करीब 12 बजे के आसपास बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का छोटा भाई शालिग्राम गर्ग वहां पहुंचा और लोगों से गाली-गलौज और मारपीट करने लगा। इस दौरान सिगरेट मुंह में फंसाए और शराब के नशे में शालिग्राम ने महिलाओं से अभद्रता की और देसी कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी। साथ ही उसने हवाई फायर भी किया और शादी रोकने की कोशिश की। इस कारण से बाराती दहशत में आ गए और खाना पीना खाकर तत्काल वापस अपने गांव लौट गए।