नई दिल्लीः चुनाव के समय जो लोग अपने घर से दूर होते हैं, उन्हें वोट डालने के लिए अपने घर लौटना पड़ता है। इससे उनका समय और पैसा दोनों बर्बाद होता है। लेकिन अब चुनाव आयोग एक ऐसी योजना पर काम कर रहा है, जिससे अपने घर-परिवार से दूर दूसरे राज्यों में बसे लोगों को चुनाव में वोट डालने के लिए घर वापस आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जल्द ही ऐसी योजना आ जाएगी, जिससे वोटर किसी भी पोलिंग बूथ पर जाकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेगा। हिन्दुस्तान के मुताबिक, मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि मतदाता को देश में किसी भी मतदान केंद्र पर जाकर वोट देने की योजना शुरू करने पर चुनाव आयोग काम कर रहा है। रिमोट वोटिंग के प्रोजेक्ट का जल्द ही मॉक ट्रायल भी शुरू हो जाएगा।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया, ‘‘हमने आईआईटी मद्रास और अन्य संस्थानों के साथ मिलकर रिमोट वोटिंग के प्रोजेक्ट पर पहले ही रिसर्च शुरू कर दी है और इसमें हम आगे भी बढ़ रहे हैं।’’
लगभग हर चुनाव में हजारों मतदाता ऐसे होते हैं जो किसी न किसी वजह से अपने वोट देने के अधिकार से वंचित हो जाते हैं। नौकरी, पढ़ाई, इलाज या किसी अन्य वजहों से मतदाता उस जगह से दूर रहते हैं जहां उनका नाम मतदाता सूची में है। जिस वजह से वो चाहते हुए भी अपना वोट नहीं डाल पाते। रिमोट वोटिंग प्रोजेक्ट ऐसे ही मतदाताओं को वोट के अधिकार का इस्तेमाल करने की इजाजत देगा जो किसी न किसी वजह से अपने मतदान क्षेत्र से दूर रहने को मजबूर हैं।
चुनाव आयोग विदेशों में रह रहे मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा शुरू करने पर भी विचार कर रहा है, जिन्हें मौजूदा व्यवस्था के तहत वोटिंग के लिए अपने मतदान केंद्र पर जाना जरूरी है।
Comment here
You must be logged in to post a comment.