Rajasthan news: सीकर में लक्ष्मणगढ़ पुलिया के पास भीषण हादसा हो गया। इस दुर्घटना में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है। 35 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। सीकर अस्पताल में पांच मृतकों के शव रखे हुए हैं। सात शव लक्ष्मणगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखे गए हैं। हादसे में मरने वालों में 5 महिलाएँ भी शामिल हैं। घायलों का ईलाज जारी है।
बताया जा रहा है कि बस सुजानगढ़ से नवलगढ़ आ रही थी और एक फ्लाईओवर की विंग वॉल से टकराने से बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
महानिरीक्षक सत्येंद्र चौधरी ने कहा, “12 लोगों की मौत हो गई है। घायलों में से कुछ को जयपुर रेफर किया गया है और अन्य का इलाज सीकर के एसके अस्पताल में चल रहा है। घायलों को उचित इलाज दिया जा रहा है।”
#Sikar: #लक्ष्मणगढ़ पुलिया के पास भीषण हादसा
मृतकों की संख्या पहुंची12, एक और घायल ने तोड़ा दम, 35 से अधिक लोग हुए थे घायल, सीकर अस्पताल में पांच मृतकों के शव, सात शव रखे है लक्ष्मणगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में, घायलों का जारी है इलाज, सुजानगढ़ से नवलगढ़ आ रही थी बस #RajasthanNews pic.twitter.com/LHZCnSpscb
— Manoj Bisu Sikar (@manoj_bisu) October 29, 2024
सीकर के एसके अस्पताल के अधीक्षक महेंद्र खीचड़ ने भी बताया कि 12 लोगों की मौत हुई है। “लक्ष्मणगढ़ में सात लोगों की मौत हुई है। अस्पताल में भर्ती मरीजों में से पांच लोगों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई…”
जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि सालासर से लक्ष्मणगढ़ आ रही एक निजी बस लक्ष्मणगढ़ में फ्लाईओवर के एक हिस्से से टकरा गई।
उन्होंने बताया कि हादसे में 35 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
पुलिस ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।