राष्ट्रीय

Odisha Train Accident: रेल को चौपट करके रख दिया, बड़ी लापरवाही का नतीजा: लालू यादव

ओडिशा ट्रेन हादसे पर बोले राजद सुप्रीमो व पूर्व रेल मंत्री, मृतकों को 10 लाख और घायलों को 5 लाख मुआवजा राशि देने की मांग

पटना: राजद सुप्रीमो व पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने ओडिशा के बालेश्वर में हुई रेल दुर्घटना को बहुत बड़ी लापरवाही का नतीजा बताते हुए कहा-सावधानी नहीं बरती गई और इतनी बड़ी रेल दुर्घटना हो गई। इस हादसे की उच्च स्तरीय जांच की जाए। उन्होंने कहा कि रेल को चौपट करके रख दिया गया। जो दोषी हैं, उन पर कार्रवाई की जाए। कोरोमंडल ट्रेन काफी खास ट्रेन है। यह ट्रेन चेन्नई जाती है। उस पर हम भी यात्रा कर चुके हैं।

इसी के साथ लालू प्रसाद ने सरकार से यह मांग की है कि मृतकों के आश्रितों को दस-दस लाख तथा घायलों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए।

विप सभापति और विस अध्यक्ष ने दुख जताया
\इसके पूर्व बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। ठाकुर ने कहा कि इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वालों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं। घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं।

चौधरी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। भगवान दिवंगत आत्मा को चिर शांति और परिजनों को असीम धैर्य प्रदान करें। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।