राष्ट्रीय

लंपी वायरस पर हो रही ‘सियासत’!

लम्पी वायरस संक्रमण के कारण गोवंश की स्थिति दिन-प्रतिदिन बदतर होती जा रहीं है।

नई दिल्ली; लम्पी वायरस संक्रमण के कारण गोवंश की स्थिति दिन-प्रतिदिन बदतर होती जा रहीं है। केंद्रीय पशुपालन राज्य मंत्री संजीव बालियान राजस्थान दौरे पर हैं। उन्होंने जयपुर हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि राजस्थान में लम्पी वायरस संक्रमण की समस्या ज्यादा विकट है।

वैसे तो लम्पी की समस्या देश के 15 राज्यों में है लेकिन अधिकतर राज्यों में स्थिति नियंत्रण में है और इसमें कमी आई है। उन्होंने राज्य सरकार पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि फिलहाल देश में लम्पी रोग से पीड़ित करीब 18.5 लाख गोवंश में से करीब 12.5 लाख गोवंश राजस्थान से हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पशुपालन और डेयरी प्रदेश का विषय है। राज्य सरकार को इससे निपटने के लिए जितना टीका, या अन्य सामान चाहिए वह बताए, केन्द्र सरकार उन्हें उपलब्ध कराने में छह घंटे से ज्यादा समय नहीं लेगी। लेकिन टीकाकरण प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी है। लंपी और पशुपालन स्टेट का सब्जेक्ट हैं। यह गहलोत को समझना चाहिए।

राजस्थान की गहलोत सरकार की ओर से लंपी को बार-बार राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग पर बाल्यान बोले- प्रदेश सरकार अपने यहां से भेज दे, हम घोषित करने को तैयार है।