नई दिल्ली: लोकप्रिय ग्लोबल लीडर्स (global leaders) की ताजा लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने दुनिया के कई नेताओं को पीछे छोड़ शीर्ष स्थान हासिल किया है। बिजनेस इंटेलिजेंस कंपनी (Business Intelligence Company) मॉर्निंग कंसल्ट (Morning Consult) के ताजा सर्वे ग्लोबल लीडर्स एप्रूवल रेटिंग (Survey Global Leaders Approval Rating) के मुताबिक, पीएम मोदी बाइडेन, ऋषि सुनक सहित 22 देशों के नेताओं को पीछे छोड़कर सबसे लोकप्रिय वैश्विक नेता के रूप में उभरे हैं। पीएम मोदी ने 78 फीसदी रेटिंग के साथ सर्वे में टॉप किया है।
सर्वे की सूची के अनुसार, पीएम मोदी 78 फीसदी की लोकप्रियता रेटिंग के साथ टॉप पर हैं। दूसरे स्थान पर मेक्सिको के राष्ट्रपति लोपेज ओब्रेडोर हैं, जिन्हें 68% रेटिंग मिली है। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज 58% रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर हैं। इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया लोकप्रियता सूची में 52% की रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर हैं। वहीं, ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा 50% की रेटिंग के साथ पांचवें स्थान पर है।
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो इस लिस्ट में 40% की रेटिंग के साथ छठे और सातवें स्थान पर हैं। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को इस लिस्ट में 30% की रेटिंग मिली है और वो 16वें स्थान पर हैं। 17 वें स्थान पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रो हैं जिन्हें 29 फीसद की रेटिंग मिली है।