राष्ट्रीय

पीएम मोदी ने उज्जैन के भव्य महाकाल कॉरिडोर का किया उद्घाटन

बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में महाकाल लोक का उद्घाटन करने के बाद कार्तिक मेला ग्राउंड में पीएम मोदी ने अपने जनसभा में कहा कि, शंकर की उपस्थिति में कुछ भी सामान्य नहीं है, सब कुछ अलौकिक, असाधारण, अविस्मरणीय और अविश्वसनीय है।

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के उज्जैन में मंगलवार का दिन ऐतिहासिक रहा, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar temple) में ‘महाकाल लोक’ कॉरिडोर (Mahakal Lok corridor) का उद्घाटन किया। ऐसे में महाकाल की नगरी उज्जैन (Ujjain) में अद्भुत नजारा देखने को मिला। ‘महालोक’ रंगबिरंगी रोशनी से जगमगाता नजर आया।

पीएम मोदी ने बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में महाकाल लोक का लोकार्पण करने के बाद कार्तिक मेला ग्राउंड में अपने जन संबोधन में कहा कि शंकर के सानिध्य में साधारण कुछ भी नहीं है, सब कुछ अलौकिक है, असाधारण है।अविस्मरणीय है और अविश्वसनीय हैं। पीएम मोदी ने कहा कि पिछली बार जब यहां कुंभ हुआ था तब मुझे आने का सौभाग्य मिला था। महाकाल का बुलावा आया और यह बेटा आए बिना कैसे रह सकता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने धार्मिक स्थलों के बदलते स्वरूप का जिक्र करते हुए कहा, “सोमनाथ, केदारनाथ, बदरीनाथ धाम में नव निर्माण अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण तथा चार धाम निर्माण प्रोजेक्ट में ऑल वेदर रोड बन रही है।”

पीएम मोदी ने कहा, “महाकाल लोक अतीत के गौरव के साथ भविष्य के स्वागत के लिए तैयार हो गया है… महाकाल लोक की भव्यता आने वाली पीढ़ी को अलौकिक दर्शन कराएगी।”

महाकाल कॉरिडोर में कुल 108 स्तंभ हैं, जो शिव के आनंद तांडव स्वरूप को दर्शाता हैं। पीएम मोदी ने महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की। संबोधन के आखिरी में पीएम मोदी ने लोगों से ‘‘जय महाकाल, जय महाकाल’’ के नारे लगाने की अपील की। जिसके बाद वहां का माहौल ‘महाकालमय’ हो गया।