नई दिल्ली: दिवाली से पहले पीएम मोदी ने रोजगार मेला लॉन्च किया। इस अभियान के जरिए 10 लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी। पीएम मोदी ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए से रोजगार मेले का शुभारंभ किया। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने 75 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र भी सौंपे।
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअली रोजगार मेले को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 8 सालों में देश में रोजगार और स्वरोजगार का जो अभियान चल रहा है, आज उसमें एक और कड़ी जुड़ गई है। ये कड़ी है रोजगार मेले की।
पीएम मोदी ने कहा कि स्टार्ट-अप इंडिया अभियान ने तो देश के युवाओं के सामर्थ्य को पूरी दुनिया में स्थापित कर दिया है। 21वीं सदी में देश का सबसे महत्वाकांक्षी मिशन है- मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत।
पीएम मोदी ने कहा कि ‘विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए हम आत्मनिर्भर भारत के रास्ते पर चल रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत का निर्माण सबके प्रयास से ही संभव है।