अजमेर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज 31 मई को नए संसद भवन (New Parliament House) के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने को लेकर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर जोरदार हमला बोला। राजस्थान के अजमेर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत को बीते रविवार को नया संसद भवन मिला है, लेकिन कांग्रेस ने भारत के गौरव के इस क्षण को भी अपने स्वार्थी विरोध की भेंट चढ़ा दिया।
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने अपने स्वार्थ के लिए नई संसद का विरोध किया ताकि पूरे विश्व में देश की बदनामी की जा सके। कांग्रेस को बस इस बात की तकलीफ है कि एक गरीब परिवार का बेटा देश को इतना आगे कैसे बढ़ा रहा है? कांग्रेस और उनके साथ अन्य दलों ने 60 हजार श्रमिकों के परिश्रम का, देश की भावनाओं और आकांक्षाओं का अपमान किया है।
पीएम मोदी ने कहा कि उनको गुस्सा इस बात का है कि एक गरीब का बेटा इनके अहंकार के आगे कैसे अड़ा हुआ है। उनको इस बात का गुस्सा है कि ये गरीब का बेटा इनकी मनमानी क्यों नहीं चलने दे रहा है, इनके भ्रष्टाचार और परिवार पर सवाल क्यों खड़े कर रहा है।
सीमाओं में रोड बनाने से भी डरती थी कांग्रेस पर
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए कहा कि जब देश में कांग्रेस की सरकार थी तो देश की सीमाओं में रोड बनाने से भी डरती थी, लेकिन हमारी सरकार ने भारत के बॉर्डर को रोड कनेक्टिविटी से जोड़ने का काम किया है। कांग्रेस की सरकार रिमोट कंट्रोल की सरकार थी, जिसका रिमोट उसके आलाकमान के पास होता था।