Nuh Violence: हरियाणा के नूंह जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) वरुण सिंगला (Nuh SP Varun Singla transferred) का तबादला कर दिया गया है। 31 जुलाई को जिले में भड़की सांप्रदायिक हिंसा के दौरान वह छुट्टी पर थे।
अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि सिंगला को भिवानी का एसपी नियुक्त किया गया है। उनकी जगह एसपी नरेंद्र बिजारनिया (IPS Narendra Bijarnia) को नूह की जिम्मेदारी दी गई है। बिजारनिया पहले भिवानी के एसपी थे। इसके साथ ही वह एडीजी (Nuh Law and Order) के ओएसडी की जिम्मेदारी भी संभाल रहे थे।
एक आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि नूंह के वर्तमान एसपी Varun Singla का तबादला कर उन्हें भिवानी का एसपी नियुक्त किया गया है। जबकि भिवानी के एसपी बिजारनिया को तबादले के बाद नूंह का एसपी नियुक्त किया गया है. बता दें कि 31 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद (VHP) के एक धार्मिक जुलूस को रोकने की कोशिश को लेकर नूंह में भड़की हिंसा साइबर सिटी गुरुग्राम तक फैल गई, जिसमें दो होम गार्ड और एक मौलवी समेत छह लोगों की मौत हो गई।
रोहिंग्या बस्तियों पर चला बुलडोजर
31 जुलाई को दो समूहों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद नूंह में कर्फ्यू लगा दिया गया है और जिले में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस बीच, नूंह हिंसा के बाद शुक्रवार को जिला प्रशासन ने तावडू इलाके में सैकड़ों अवैध झुग्गियों पर बुलडोजर चला दिया। यहां लोगों ने अवैध अतिक्रमण कर रखा था। पुलिस सूत्रों ने दैनिक भास्कर को बताया कि बांग्लादेशी रोहिंग्या यहां अवैध रूप से रह रहे थे और नूंह समेत सांप्रदायिक हिंसा में शामिल थे। एफआईआर में कई युवकों के नाम भी दर्ज हैं।
Haryana government came into action.
Bulldozers run over the houses of Rohingya Muslims in Nuh.#Haryana pic.twitter.com/XhbV9nGncI— Bhagyashree (@Bhagya_Yadav_) August 4, 2023
गुरुग्राम में जुमे की नमाज घरों में अदा की जाएगी
नूंह हिंसा के मद्देनजर, गुरुग्राम में मुस्लिम समुदाय ने सार्वजनिक स्थानों और मस्जिदों में शुक्रवार की नमाज अदा नहीं करने का फैसला किया है। गुरुग्राम में जमीयत उलेमा के अध्यक्ष मुफ्ती सलीम कासमी ने एक वीडियो संदेश जारी कर लोगों से नमाज अदा करने के लिए सार्वजनिक स्थानों और मस्जिदों में इकट्ठा होने से बचने का आग्रह किया। कासमी ने कहा कि भाईचारा कायम रखना लोगों की जिम्मेदारी है।