बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में सोमवार से ही बीजेपी के खिलाफ विपक्ष का महाजुटान चल रहा है। 2024 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) की रणनीति को लेकर आज यानी मंगलवार को विपक्षी दिग्गजों की बैठक होगी। इसी बीच बेंगलुरु की सड़कों पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को निशाना बनाते हुए पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरो में नीतीश को ‘अनस्टेबल प्राइम मिनिस्टर उम्मीदवार’ (Unstable Prime Minister Candidate) बताया गया है। इन पोस्टर्स में बिहार में हाल ही में गिरे ब्रिज की तस्वीर भी लगाई गई है।
दरअसल, नीतीश कुमार पिछले साल बीजेपी से नाता तोड़कर महागठबंधन में शामिल हो गए थे। इसके बाद से वे बीजेपी के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश में जुटे हैं। ऐसे में अब नीतीश कुमार को टारगेट करते हुए बेंगलुरु में पोस्टर लगाए गए हैं।
बताया जा रहा है कि ये पोस्टर एयरपोर्ट रोड पर विंडसर मैनर ब्रिज पर लगाए गए हैं। इनमें लिखा है कि बेंगलुरु नीतीश कुमार के लिए रेड कार्पेट बिछाता है। साथ ही पोस्टर में ब्रिज के दोनों बार गिरने की तारीख का भी जिक्र किया गया है।
जुटे 26 दलों के दिग्गज
बेंगलुरु में कांग्रेस ने विपक्ष की दूसरे राउंड की बैठक बुलाई है. इस बैठक में 26 दलों के नेता जुटे हैं. सोमवार को कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने सभी नेताओं के लिए डिनर रखा था. बैठक में कांग्रेस, टीएमसी, शिवसेना (उद्धव गुट), एनसीपी (शरद पवार गुट), सीपीआई, सीपीआईएम, जदयू, डीएमके, आम आदमी पार्टी, झारखंड मुक्ति मोर्चा, आरजेडी, समाजवादी पार्टी, नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, आरएलडी, सीपीआई (ML), इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, केरल कांग्रेस (M), मनीथानेया मक्कल काची (MMK), एमडीएमके, वीसीके, आरएसपी, केरला कांग्रेस, केएमडीके, एआईएफबी, अपना दल कमेरावादी पार्टियों के नेता जुटे हैं।