राष्ट्रीय

NISD ने विश्वास नगर में खोला एडवांस कंप्यूटर सेंटर

NISD जोकि आशीर्वचनम फाउंडेशन का ही एक हिस्सा है द्वारा युधिष्ठिर गली, मेन रोड 60 फुटा, विश्वास नगर, दिल्ली में एडवांस कंप्यूटर सेंटर खोला गया है, जिसमें बच्चों को एडवांस कंप्यूटर की शिक्षा दी जाएगी और इस कोर्स की बहुत ही नॉर्मल फीस रखी गई है।

नई दिल्ली: NISD जोकि आशीर्वचनम फाउंडेशन का ही एक हिस्सा है द्वारा युधिष्ठिर गली, मेन रोड 60 फुटा, विश्वास नगर, दिल्ली में एडवांस कंप्यूटर सेंटर खोला गया है, जिसमें बच्चों को एडवांस कंप्यूटर की शिक्षा दी जाएगी और इस कोर्स की बहुत ही नॉर्मल फीस रखी गई है।

संस्था के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन कुमार जी ने बताया कि आज के तकनीकी और कंपटीशन के इस युग में कंप्यूटर शिक्षा का अपना ही एक अलग महत्व है। बगैर कंप्यूटर के जीवन जीना बहुत मुश्किल हो गया है, जिसको देखकर यह एडवांस सेंटर खोला जा रहा है। जिसमें बच्चों से बहुत ही नॉर्मल फीस ली जाऐगी और बच्चों को एडवांस कंप्यूटर और स्किल डेवलपमेंट की शिक्षा दी जाएगी।

आशीर्वचनम फाउंडेशन गत एक वर्ष से निरंतर बच्चों की निशुल्क शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही है। जिसमें इन्होंने कई सारे शिक्षा केंद्र खोले हैं। जहाँ पर बच्चों को निशुल्क बेसिक कंप्यूटर ट्रेनिंग और निशुल्क बेसिक इंग्लिश स्पीकिंग की ट्रेनिंग दी जा रही है, जिससे कि उनका भविष्य उज्जवल हो सके।

संस्था समय-समय पर बच्चों में प्रतियोगिताएं और संस्था के साथ जोड़ने के लिए कई अनेक कार्यक्रम कर रही है। आज के इस उद्घाटन में मुख्य अतिथि के विशेष रुप से पदमश्री से सम्मानित जितेंद्र सिंह शंटी, मंजू गॉड, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष रितेश शर्मा, प्रोजेक्ट डायरेक्टर आंचल जैन, उज्जवल बंसल, वरिष्ठ सदस्य ठाकुर विक्रम सिंह, दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण गुप्ता, दिल्ली प्रदेश कोषाध्यक्ष लोकेश गर्ग, शशांक जैन और वरिष्ठ सदस्यों में अंकित पाठक, ज्वाला प्रसाद विद्यार्थी, अरुण यादव, एडवोकेट राकेश पाल, लाल बाबू, अंजली, अभिषेक सिरसवाल,शोएब, सौरभ, इबरार, अतुल आदि प्रमुख कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।