राष्ट्रीय

PFI बैन के बाद NIA फिर से ‘एक्शन’ में!

बैन ऑर्गेनाइजेशन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की ताबड़तोड़ छापेमारी का दौर जारी है। NIA ने गुरुवार तड़के पूरे केरल में PFI के नेताओं के 56 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया।

नई दिल्ली: बैन ऑर्गेनाइजेशन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की ताबड़तोड़ छापेमारी का दौर जारी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक NIA ने गुरुवार तड़के पूरे केरल में PFI के नेताओं के 56 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया।

NIA ने बताया कि प्रतिबंधित होने के बाद PFI अन्य अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन से संपर्क में था, जिसके जरिए फंड जुटाने की कोशिश की जा रही थी।

जांच एजेंसियों के मुताबिक, किसी दूसरे नाम पर PFI को फिर से खड़ा करने की कोशिश की जा रही थी। एजेंसी ने बताया कि आज की कार्रवाई उन लोगों के खिलाफ की गई, जो PFI के ओवरग्राउंड वर्कर थे।

बता दें कि NIA ने सितंबर से अब तक केरल में 5वीं बार छापेमारी को अंजाम दिया। जांच एजेंसी सूत्रों के मुताबिक देशभर में केरल में ही PFI के सबसे ज्यादा सक्रिय सदस्य हैं, जो पिछली बड़ी कार्रवाईयों के बाद भी अपनी गतिविधियां जारी रखे हुए थे।

(एजेंसी इनपुट के साथ)