राष्ट्रीय

एनडीआरएफ टीम ने डूब रहे 01 व्‍यक्ति का रेस्‍क्‍यू कर बचाई जान

नई दिल्ली: आज दिनांक  9 नवम्‍बर को गाय घाट पर एनडीआरएफ की टीम छठ पूजा के दौरान  रेस्क्यू बोट के साथ तैनात थी इसी दौरान शाम को लगभग 1515 बजे अचानक एक व्‍यक्ति ने अचानक गॉधी सेतु से गंगा नदी में छलाग लगा दिया।  उसी दौरान एनडीआरएफ की टीम अपने बोट से पेट्रोलिंग कर रही […]

नई दिल्ली: आज दिनांक  9 नवम्‍बर को गाय घाट पर एनडीआरएफ की टीम छठ पूजा के दौरान  रेस्क्यू बोट के साथ तैनात थी इसी दौरान शाम को लगभग 1515 बजे अचानक एक व्‍यक्ति ने अचानक गॉधी सेतु से गंगा नदी में छलाग लगा दिया।  उसी दौरान एनडीआरएफ की टीम अपने बोट से पेट्रोलिंग कर रही थी ।बोट पर मौजुद सहायक उप निरीक्षक सतबीर और आरक्षक श्रीकांत की नजर गंगा नदी में कूदे हुए व्‍यक्ति पर पडी, उन्होंने त्वरित कार्यवाही करते हुए बोट को उस व्यक्ति दिशा में ले गए। कांस्टेबल श्रीकांत ने अपनी जान की परवाह न करते हुए तुरंत गहरे पानी में छलांग लगा कर डूब रहे व्‍यक्ति जिसका नाम इरफान अंसारी पिता श्री कयामुद्दीन अंसारी, उम्र- 25 वर्ष  को गंगा नदी से निकाल कर एनडीआरएफ बोट से भद्रघाट ले गए। वहां मौजुद एनडीआरएफ की मेडिकल टीम ने उसे तुरंत चिकित्‍सा देकर उसके पेट से पानी को निकाला  तथा जॉच के उपरांत व्‍यक्ति का स्‍वास्‍थ्‍य सही पाया गया ।
  उसके उपरांत एनडीआरएफ की टीम ने  एम्‍बुलेंस के द्वारा NMCH  रावाना कर दिया गया। एनडीआरएफ टीम ने अपने कर्तव्‍यो का निर्वहन करते हुए आज गंगा नदी में डूब रहे एक व्‍यक्ति के जान को बचाया ।

श्री विजय सिन्‍हा, कमाण्‍डेंट, 9 वीं बटालियन एनडीआरएफ ने श्रद्धालुओं से भी आग्रह किया  कि गंगा नदी के वैरेकेटिंग के आगे काफी गहराई है अत: किसी भी स्थिति में स्नान के दौरान बैरेकेटिंग के आगे न जायें,  उन्‍होने आगे बताया कि  03 रिवर एम्बुलेंस भी गंगा नदी के घाटों पर छठ पूजा के दौरान पेट्रोलिंग करती रहेगी जिससे कोई अप्रिय घटना घटने पर तुरंत कार्यवाही कर सके l

Comment here