राष्ट्रीय

2 रुपये लीटर महंगा हुआ दूध, Amul के बाद मदर डेयरी ने भी बढ़ाई कीमतें

अमूल और मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में इजाफा कर दिया है…बुधवार से अमूल के दूध दो रुपये लीटर महंगे हो जाएंगे। मदर डेयरी ने भी दूध की कीमतों में दो रुपये की बढ़ोतरी की है।

नई दिल्ली: दूध सप्लाई करने वाली कंपनी अमूल ने दूध के दाम बढ़ाने का एलान कर दिया है। अमूल दूध बेचने वाली गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने अमूल मिल्क के दाम में 4 फीसदी का इजाफा कर दिया है जिसके बाद दूध 2 रुपये प्रति लीटर महंगा हो जाएगा। इसके अलावा मदर डेयरी ने भी दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है।

अमूल दूध के दामों में 2 रुपये की बढ़ोतरी के बाद अब अमूल गोल्ड 62 रुपये प्रति लीटर, अमूल शक्ति 56 रुपये प्रति लीटर और अमूल ताजा का रेट 50 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। जबकि आधा किलो अमूल गोल्ड का पैकेट 31 रुपये का और अमूल ताजा का आधा किलो का पैकेट 25 रुपये का हो जाएगा। वहीं अमूल शक्ति का आधा किलो का पैकेट 28 रुपये का हो जाएगा।

वहीं बढ़ोतरी के बाद मदर डेयरी का फुल क्रीम मिल्क अब 61 रुपये लीटर मिलेगा। पहले ये 59 रुपये प्रति लीटर मिल रहा था। वहीं टोन्ड मिल्क अब 51 रुपये प्रति लीटर मिलेगा. वहीं गाय का दूध अब 53 रुपये प्रति लीटर मिलेगा. इसके साथ ही टोकन मिल्क अब 46 रुपये के बजाय 48 रुपये लीटर मिलेगा।

अमूल और मदर डेयरी दोनों के दूध की नई कीमतें कल यानी 17 अगस्त से लागू होंगी। अमूल ने इससे पहले मार्च में पैकेज्ड और ताजा मिल्क के दामों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। कंपनी का कहना था कि महंगे पेट्रोल-डीजल की वजह से दूध के दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं।