राष्ट्रीय

मकान की छत पर गिरा मिग-21 जेट, तीन महिलाओं की मौत

दोनों पायलट सुरक्षित, राजस्थान के हनुमानगढ़ में हादसा

जयपुर: राजस्थान के हनुमानगढ़ में सोमवार को भारतीय वायु सेना का मिग-21 जेट दुर्घटनाग्रस्त (Mig 21 jet crashed) हो गया, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। सूत्रों के हवाले से कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि घटना के वक्त महिलाएं मकान की छत पर थीं। लड़ाकू मिग के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद तीन औरतें उसकी चपेट में आ गईं और उनकी जान चली गई।

सेना का हेलीकाप्टर बचाव के लिए दुर्घटनास्थल पर पहुंच गया है। वायु सेना सूत्रों के मुताबिक, विमान ने सूरतगढ़ से उड़ान भरी थी।

जिलाधिकारी रुक्मणी रियार ने बताया कि मिग-21 (MIG 21) जेट के दोनों पायलट सुरक्षित हैं। जेट हनुमानगढ़ के डाबली इलाके के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वहीं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्साराम बोस ने कहा कि तीन नागरिकों के हताहत होने की सूचना है।