राष्ट्रीय

‘MHA’ आया एक्शन में, हिजबुल-लश्कर के 10 लोगों को घोषित किया आतंकी

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में शामिल विभिन्न आतंकवादी संगठनों के 7 और 3 सदस्यों को यूएपीए के तहत आतंकवादी घोषित किया है। गृह मंत्रालय अब तक प्रतिबंधित संगठनों के कुल 10 सदस्यों को आतंकवादी घोषित कर चुका है।

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने जम्मू कश्मीर में आतंकवादी घटनाओं में शामिल अलग अलग आतंकी संगठनों के 7 और सदस्यों को UAPA के तहत आतंकी घोषित कर दिया है। गृह मंत्रालय ने इसको लेकर अलग-अलग अधिसूचना भी जारी की हैं। मंगलवार को अब तक गृह मंत्रालय प्रतिबंधित संगठनों के कुल 10 सदस्यों को आतंकी घोषित कर चुका है।

वहीं गृह मंत्रालय ने अपनी अधिसूचना में बताया है कि UAPA की शक्तियों का प्रयोग करते हुए हबीबुल्लाह मालिक, बशीर अहमद पीर, इरशाद अहमद, रफीक नाई, जफर इकबाल, बिलाल अहमद बेग और शेख जमील-उर-रहमान को जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के चलते आतंकी घोषित किया गया है। ये सभी आतंकी लश्कर-ए-तैयबा, हिज्बुल-मुजाहिदीन, तहरीक-उल-मुजाहिद्दीन, हरकत-उल-जिहाद-ए-इस्लामी और जम्मू-कश्मीर इस्लामिक फ्रंट से जुड़े हैं।

हबीबुल्लाह मलिक उर्फ साजिद जट्ट पाकिस्तान लश्कर-ए-ए-तैयबा से जुड़ा है। हबीबुल्लाह मलिक उन आतंकवादियों का एक मुख्य हैंडलर है। जिन्होंने भाटा धूरियां जिला पुंछ में भारतीय सैनिकों पर आक्रमण किया था। बशीर अहमद पीर उर्फ इम्तियाज आलम जम्मू-कश्मीर से संबंध रखता है और इस समय रावलपिंडी पाकिस्तान में रह रहा है। इरशाद अहमद उर्फ इद्रीस इस समय इस्लामाबाद पाकिस्तान में रह रहा है साथ ही हिज्बुल-मुजाहिदीन का लांचिंग कमांडर भी है।