नई दिल्लीः नक्सलियों द्वारा अगवा किए गए कोबरा जवान राकेश्वर सिंह मन्हास को गुरुवार (8 अप्रैल) को रिहा कर दिया गया। कोबरा जवान राकेश्वर सिंह मन्हास का 3 अप्रैल को नक्सलियों द्वारा उनका अपहरण कर लिया गया था। मन्हास को बीजापुर में एक सीआरपीएफ शिविर में लाया गया है। उसे पिछले सप्ताह बीजापुर में घात लगाकर हमले के दौरान नक्सलियों ने पकड़ लिया था।
नक्सलियों ने 6 दिन बाद सरकार द्वारा गठित दो सदस्यीय मध्यस्ता टीम के सदस्य पद्मश्री धर्मपाल सैनी, गोंडवाना समाज के अध्यक्ष तेलम बोरैया समेत सैकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी में कोबरा जवान को रिहा किया है। जवान की रिहाई के लिए मध्यस्ता कराने गई टीम अब जवान को लेकर बासागुड़ा स्थित सीआरपीएफ कैंप लौट रही है।
#WATCH CoBRA jawan Rakeshwar Singh Manhas being released by Naxals in Chhattisgarh, today evening
(Video source: Ganesh Mishra, a journalist from Bijapur) pic.twitter.com/0mv0ErqyKw
— ANI (@ANI) April 8, 2021
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ट्विटर पर लिखा, ‘‘केंद्र सरकार और राज्य सरकार के स्थानीय पुलिस अधिकारियों के प्रयासों से बीजापुर में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान अपहृत जवान राकेश्वर मन्हास को रिहा करा लिया गया है। जवान का सकुशल रिहा होना उनके परिवारीजनों सहित समस्त देश एवं प्रदेशवासियों के लिए प्रसन्नता एवं गर्व का विषय है।’’
रिहाई की खबर से जवान के परिवार में खुशी का माहौल है। उनकी पत्नी मीनू मन्हास ने बताया, ‘‘मैं भगवान, केंद्र सरकार और छत्तीसगढ़ सरकार का, मीडिया और सेना का धन्यवाद करती हूं। आज मेरी जिंदगी में सबसे खुशी का दिन है।’’ वहीं जवान की मां कुत्नी देवी ने कहा, ‘‘हम बहुत ज्यादा खुश हैं. जो हमारे बेटे को छोड़ रहे हैं उनका भी धन्यवाद करती हूं। जब सरकार की बात हो रही थी तो मुझे थोड़ा भरोसा तो था, परन्तु विश्वास नहीं हो रहा था।’’
Comment here
You must be logged in to post a comment.