राष्ट्रीय

मदुरै कोर्ट ने मनीष कश्यप को 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा

मिलनाडु में बिहार के मजदूरों के साथ हिंसा के मामले में फर्जी वीडियो शेयर करने को लेकर यूट्यूबर मनीष कश्यप (Manish Kashyap) की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। तमिलनाडु पुलिस ने मनीष कश्यप को गुरुवार को मदुरै कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट ने मनीष को 3 दिन ही पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।

नई दिल्ली: तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों के साथ हिंसा के मामले में फर्जी वीडियो शेयर करने को लेकर यूट्यूबर मनीष कश्यप (Manish Kashyap) की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। तमिलनाडु पुलिस ने मनीष कश्यप को गुरुवार को मदुरै कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट ने मनीष को 3 दिन ही पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।

तमिलनाडु पुलिस मनीष कश्यप को बिहार पुलिस की कस्टडी से 28 मार्च को लेकर आई थी। उसके खिलाफ तमिलनाडु साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन ने FIR दर्ज की है, इसी सिलसिले में उससे पूछताछ की जाएगी। इससे पहले बिहार पुलिस और आर्थिक अपराध ईकाई ने मनीष से पूछताछ की थी। बिहार पुलिस की पूछताछ के बाद कोर्ट ने तमिलनाडु पुलिस की ट्रांजिट रिमांड की अर्जी को मंजूरी दी थी।

बता दें कि मनीष कश्यप के सरेंडर करने के तुरंत बाद तमिलनाडु पुलिस की टीम पटना पहुंची थी और मनीष को अपने साथ ले जाना चाहती थी, लेकिन बिहार पुलिस और ईओयू की पूछताछ की वजह से उस वक्त ऐसा नहीं हो पाया था। बता दें कि घर की कुर्की होने के भय से मनीष कश्यप ने 18 मार्च को जगदीशपुर ओपी में सरेंडर कर दिया था।