खेलराष्ट्रीय

पाक के खिलाफ फिर चला कोहली का बल्ला, बने खास रिकॉर्ड

विराट कोहली ने एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ भी अर्धशतक लगाया। टूर्नामेंट में यह उनका लगातार दूसरा अर्धशतक है। इसके साथ ही उन्होंने दो वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।

नई दिल्ली: विराट कोहली की एक बार फिर फॉर्म में वापसी हो गई है। पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले में विराट कोहली ने फिफ्टी जड़ विराट कोहली ने सिर्फ 44 बॉल में 60 रनों की पारी खेली और एक बेहतर स्ट्राइक रेट के साथ भारत के स्कोर को 181 तक पहुंचाया। वहीं मैच में विराट ने कई बड़े रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए।

विराट टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार 50 या उससे अधिक स्कोर करने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में टीम इंडिया के ही कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा है।

विराट ने अपनी 32वीं हाफ सेंचुरी पूरी की और रोहित शर्मा के टी-20 में सबसे ज्यादा 31 बार 50+ स्कोर बनाने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। टी-20 में विराट और रोहित के बाद बाबर आजम ने 27, डेविड वॉर्नर ने 23 और मार्टिन गुप्टिल ने 22 बार 50 या इससे अधिक रनों की पारी खेली हैं।

वहीं विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 क्रिकेट में चौथा अर्धशतक लगाया। इसी के साथ वो भारत की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा हाफ सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले एरोन फिंच, केन विलियम्सन, केविन पीटरसन और मार्टिन गुप्तिल ने भी पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 में 4 अर्धशतक लगा चुके हैं।

हालांकि एशिया कप सुपर-4 के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 5 विकेट से हरा दिया…भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 181 रन बनाए थे। जिसके जवाब में पाकिस्तान ने 1 गेंद शेष रहते 5 विकेट पर 182 रन बनाकर ये मैच अपने नाम किया।