राष्ट्रीय

J&K: राजौरी में सेना कैंप पर आत्मघाती हमला, 3 जवान शहीद, 2 आतंकी ढेर

स्वतंत्रता दिवस से पहले जम्मू कश्मीर के परगल में उरी हमले जैसी साजिश नाकाम हो गई। यहां कुछ आतंकियों ने आर्मी कैंप में घुसने की कोशिश की..इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी फायरिंग की, इसमें दो आतंकी ढेर हो गए।हालांकि, इस हमले में तीन जवान शहीद हो गए।

नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) से पहले जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के परगल (Pargal) में उरी (Uri) हमले जैसी साजिश नाकाम हो गई। यहां कुछ आतंकियों ने आर्मी कैंप में घुसने की कोशिश की। इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी फायरिंग की। सेना के जवानों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है। हालांकि मुठभेड़ में भारतीय सेना के तीन जवान शहीद हुए हैं।

दोनों मारे गए आतंकियों को आत्मघाती हमलावर बताया जा रहा है। दोनों आतंकी राजौरी (Rajouri) में 25 किलोमीटर दूर सेना की एक कंपनी के ऑपरेटिंग बेस पर आत्मघाती हमला करने की फिराक में थे। भारतीय सेना ने जबरदस्त जवाबी कार्रवाई में दोनों आतंकियो को ढेर कर दिया।

एडीजीपी मुकेश सिंह ने कहा, ‘आतंकवादियों ने परगल में सेना कैंप के बाड़े को पार करने की कोशिश की। जिसके बाद सेना ने उन्हें चेतावनी दी और जवाबी कार्रवाई की। सुरक्षा अधिकारियों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और अतिरिक्त दलों को मौके पर भेज दिया गया है।

ये हमला 75वें स्वतंत्रता दिवस के जश्न से ठीक पहले हुआ है। इससे एक दिन पहले बडगाम में सुरक्षा बलों ने लश्कर के तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया था।

इससे पहले 2016 में जम्मू कश्मीर के उरी में पाकिस्तान से आए जैश ए मोहम्मद के 4 आतंकियों ने आर्मी हेडक्वार्टर पर हमला कर दिया था। इसमें 19 जवान शहीद हो गए थे। वहीं कई जवान जख्मी हुए थे। चारों आतंकी को भी ढेर कर दिया गया था। हमले के जवाब में भारत ने पीओके में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की थी।