राष्ट्रीय

घायल के लिए ‘JCB’ बनी एंबुलेंस, वीडियो हुआ वायरल

मध्य प्रदेश के कटनी जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल ये वीडियो प्रदेश सरकार के दावों की पोल खोल रहा है।

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के कटनी जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है…दरअसल ये वीडियो प्रदेश सरकार के दावों की पोल खोल रहा है। बता दें कि बरही खतौली रास्ते पर 2 बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में घायल को अस्पताल ले जाने के लिए जब एंबुलेंस की जरूरत पड़ी तो। कॉल करने के घंटो बाद भी एंबुलेंस मौके पर न पहुंच सकी। घायल की बिगड़ती हालत देखकर राहगीरों ने JCB की बकेट पर लादकर अस्पताल पहुंचाया।

बता दें कि हाल ही में कटनी जिले को एंबुलेंस की सौगात मिली है, लेकिन वो किस तरह मरीज़ों के काम आ रही हैं ये आपको इस तस्वीरों में देखने को मिलेगा।

जिले में 108 एंबुलेंस की कोई कमी नहीं होने के बावजूद घायल युवक को जेसीबी चालक अस्पताल किस तरह लेकर जा रहा है।

दरअसल राज्य सभा सांसद विवेक तंखा ने भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए जिला अस्पताल को एंबुलेंस प्रदान की हैं जो गैरेज में खड़ी धूल खा रही हैं। साथ ही 2LX एंबुलेंस भी जिला अस्पताल में उपलब्ध हैं।लेकिन उसके बावजूद मरीजों के लिए एंबुलेंस समय पर नहीं मिलने के चलते, एक्सीडेंट हुए युवक को किस तरह से जेसीबी में लाया जा रहा है।