नई दिल्ली: जम्मू एवं कश्मीर में ग्रेनेड हमले (Jammu Kashmir Grenade attack) के बाद हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। यह हमला मंगलवार देर शाम जम्मू जिले के सिधरा इलाके में पुलिस चौकी के पास हुआ।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि विस्फोट पुलिस भवन के बाहर हुआ। सूत्रों ने बताया कि विस्फोट स्थल से ग्रेनेड का लीवर बरामद किया गया। विस्फोट के कारण कोई हताहत की बात सामने नहीं आई है।
सूत्रों ने कहा कि घाटी के बडगाम जिले में 2018 में आतंकवादियों द्वारा इसी तरह के ग्रेनेड का इस्तेमाल किए जाने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही घाटी में स्पेशल ऑपरेशन ट्रूप्स के साथ बड़े पैमाने पर घेराबंदी शुरू कर दी है।
गौरतलब हो कि अगस्त में भी आतंकियों ने रामबन के गूल इलाके में पुलिस पोस्ट इंड पर ग्रेनेड हमला किया था। हालांकि, ड्यूटी पर तैनात संतरी की सतर्कता के कारण हमले को नाकाम कर दिया गया था।