राष्ट्रीय

जैकलीन की मुश्किलें बढ़ीं, 200 करोड़ की रंगदारी केस में होगी पूछताछ

फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस से आज दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा की टीम पूछताछ करेगी। सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली पुलिस की टीम आज यह पूछताछ करेगी।

नई दिल्ली: फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस से आज दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा की टीम पूछताछ करेगी। सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली पुलिस की टीम आज यह पूछताछ करेगी। रिपोर्ट के अनुसार आज सुबह 11 बजे दिल्ली पुलिस की टीम जैकलीन से पूछताछ करेगी। यह पूछताछ मंदिर मार्ग स्थित ऑफिस में होगी। जैकलीन को सोमवार को समन भेजकर पूछताछ में शामिल होने के लिए कहा गया था।

जैकलीन के अलावा EOW ने पिंकी ईरानी को भी समन किया है। पिंकी ईरानी ने जैकलीन से सुकेशED की बात कराने में मदद की थी। सूत्रों के मुताबिक, जैकलीन और पिंकी को आमने-सामने बैठाकर भी पूछताछ की जा सकती है। हालांकि सोमवार को यह पूछताछ नहीं हो सकी थी, लेकिन आज जैकलीन से दिल्ली पुलिस की टीम पूछताछ करेगी।

सोमवार को पूछताछ के लिए शामिल होने पर जैकलीन ने मेल लिखकर इसे आगे टालने की अपील की थी, जिसे पुलिस ने स्वीकार कर लिया था। इसके बाद उन्हें नया समन जारी किया गया था। गौर करने वाली बात है कि इससे पहले पुलिस की टीम ने नोरा फतेही से भी पूछताछ की थी। सूत्रों की मानें तो जैकलीन को जो समन भेजा गया है उसमे कहा गया है कि आपसे लंबी पूछताछ हो सकती है, लिहाजा आप दो दिन का समय लेकर आएं, साथ ही दिल्ली में रुकने की तैयारी करके आएं।

बता दें कि ईडी ने सुकेश चंद्रशेखर, उसकी पत्नी लीना मारिया पॉल और अन्य 6 के खिलाफ 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चार्जशीट दायर की थी। दरअसल, ED का आरोप है कि जब सुकेश चंद्रशेखर तिहाड़ जेल में था, तब उसने रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह और मालविंदर सिंह को जेल से बाहर निकलवाने का झांसा दिया था। इसके लिए दोनों की पत्नियों से 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी की। उसने खुद को कभी पीएमओ कभी गृह मंत्रालय से जुड़ा अफसर बताया। इसके बाद सुकेश पर केस दर्ज किया गया।

ईडी ने अपने बयान में कहा था कि सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलिन फर्नांडीस को जबरन वसूली सहित आपराधिक गतिविधियों से हासिल आय से 5.71 करोड़ रुपये के अलग अलग उपहार दिए थे।