नई दिल्लीः रेल यात्रियों के एक बड़ी खबर है। रेलवे ने एक नया नियम बनाया है, जिसके तहत हर कोच के लिए कुछ खास कोड जारी किए हैं। अब आपको ट्रेन टिकट बुक करते समय उन कोड का ध्यान रखना होगा नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। भारतीय रेलवे ने सीटों के बुकिंग कोड और कोच कोड में बड़े बदलाव किए हैं। दरअसल, रेलवे ने अपनी ट्रेनों में एक नए तरह के कोच की शुरुआत की है, जिनमें कुछ कोड लगे होंगे। इस कोड के जरिए अब आप अपनी टिकट बुक करते समय अपनी मनपसंद सीट का चुनाव कर सकते हैं।
गौरतलब है कि रेलवे कई और कोच शुरू करने जा रहा है। इसमें एसी-3 टियर का इकोनॉमी क्लास भी शामिल है। आपको बता दें कि इस तरह के कोच में 83 बर्थ होंगी। इकोनॉमी क्लास के इन थर्ड एसी कोचों में अभी तक सीट बुकिंग के लिए किराया तय नहीं किया गया है।
विस्टाडोम कोच हैं बेहद खास
दरअसल, रेलवे पर्यटन को ध्यान में रखते हुए इस तरह के कोच पेश कर रहा है। विस्टाडोम कोच की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यात्री ट्रेन के अंदर बैठकर बाहर का नजारा देख सकते हैं। इन डिब्बों की छत भी कांच की होगी। एआईएस रेलवे लगभग हर राज्य में कम से कम एक ऐसी ट्रेन चलाएगा। फिलहाल यह विस्टाडोम कोच मुंबई के दादर से गोवा के मडगांव तक चलता है।
इस तरह होगी बुकिंग
इन सभी कैटेगरी के कोचों और सीटों के कोड की सूचना सभी जोन के प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधकों को दे दी गई है। इसके तहत थर्ड एसी क्लास इकोनॉमी कोच का बुकिंग कोड 3ई और कोच का कोड एम होगा. इसी तरह विजडम एसी कोच का कोड ईवी रखा गया है। आइए जानते हैं किस कोच का बुकिंग कोड क्या होगा।
कोच क्लास बुकिंग कोड कोच कोड
विस्टाडोम V.S. AC DV
स्लीपर S.L. S
एसी चेयरकार C.C C
थर्ड एसी 3A B
एसी थ्री टियर इकोनॉमी 3E M
सेकेंड एसी 2A A
गरीब रथ एसी थ्री टियर 3A G
गरीब रथ चेयरकार CC J
फर्स्ट एसी 1A H
एग्जीक्युटिव क्लास E.C E
अनूभुति क्लास E.A K
फर्स्ट क्लास F.C F
विस्टाडोम एसी E.V E.V
Comment here
You must be logged in to post a comment.