नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश के डिंडोरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सड़क ना होने की वजह से पति अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए उसे कंधे पर अस्पताल ले जा रहा है। वीडियो 12 अगस्त का बताया जा रहा है।
घटना शहपुरा विधानसभा के अमरपुर विकासखंड इलाके की है। वनग्राम भुरकुंडा में रहने वाली सोमा बाई पेट दर्द से तड़प रही थी। उसकी गंभीर हालत देखकर पति राजकुमार ने उसे अस्पताल ले जाने का फैसला किया। लेकिन, भुरकुंडा से अस्पताल जाना आसान नहीं है।
क्योंकि, ये जंगल का इलाका है और यहां ऊबड़-खाबड़ रास्ते हैं, सड़क न होने से एंबुलेंस या किसी भी वाहन का यहां पहुंचना मुश्किल है। ऐसे में राजकुमार पत्नी को कंधे पर लेकर अस्पताल गया। गांव से अमरपुर विकासखंड मुख्यालय अस्पताल 4 किलोमीटर दूर है।