नई दिल्ली: हरियाणा के पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण ने बीते दिनों गुलाम नबी आजाद से मुलाकात की थी जिसके बाद कांग्रेस नेताओं ने पार्टी लाइन के खिलाफ जाने के लिए इन दोनों नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
वहीं हरियाणा कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। जबकि इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के सचिव वीरेंद्र वशिष्ठ ने इस संबंध में अनुशासन समिति को पत्र लिखा है।
दरअसल पृथ्वीराज चव्हाण, आनंद शर्मा और भूपिंदर सिंह हुड्डा ने मंगलवार को गुलाम नबी आजाद से मुलाकात की थी। आजाद ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया है और 4 सितंबर को जम्मू में अपनी पहली जनसभा आयोजित करने वाले हैं।
वहीं भूपिंदर सिंह हुड्डा ने इस मुलाकात को ‘शिष्टाचार’ करार देते हुए कहा की हम सभी गुलाम नबी आजाद से मिले क्योंकि वो वर्षों से पार्टी के सहयोगी रहे हैं और उन्होंने कई मुद्दों पर चर्चा की। साथ ही कहा कि हमने उनसे पूछा था कि उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया।
बता दें कि कांग्रेस के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए चुनाव का एलान हो गया है। तय कार्यक्रम के मुताबिक19 अक्तूबर को कांग्रेस के नए अध्यक्ष का एलान हो जाएगा। वहीं अध्यक्ष चुनाव की मतदाता सूची सार्वजनिक करने को लेकर कांग्रेस के कई नेताओं ने आवाज उठाई जिसे पार्टी ने खारिज की मांग।