राष्ट्रीय

चंबा के सलूणी में बादल फटने से हुआ भारी नुकसान

हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। उपमंडल सलूणी की कंधवारा पंचायत और पिछला डियूर के गुलेल गांव में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। कंधवारा में सड़क सहित पुल भी बह गया है।

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। उपमंडल सलूणी की कंधवारा पंचायत और पिछला डियूर के गुलेल गांव में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। भडोग गांव में एक मकान भूस्‍खलन की चपेट में आ गया। कंधवारा में सड़क सहित पुल भी बह गया है।

इसके अलावा घराट भी चपेट में आए हैं। लोगों के खेतों में पानी व मलबा भर गया है। डियूर के गुलेल गांव में लोगों के घरों में पानी व मलबा घुस गया है। इसके अलावा सलूणी के चकोली में नाले में आई बाढ़ से नुकसान हुआ है।

हालांकि किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। इसके साथ ही घरों व बाजार में पानी भी घुस गया। बादल फटने के कारण ग्राम पंचायत कंधवारा के सैणी व सरेई, किहार पंचायत के किहार व चकोली तथा पिछला डियूर के गुलेल गांव में अधिक नुकसान होने की सूचना है।

बादल फटने और भारी बारिश के बाद स्थानीय लोग बुरी तरह से सहम गए हैं। उपमंडल सलूणी में कितना नुकसान हुआ है… इसका सही पता प्रशासन की ओर से रिपोर्ट तैयार करने के बाद ही हो पाएगा।

वहीं, भारी बारिश के चलते कई सड़क मार्ग बाधित हो गए हैं। जिससे वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है। इसके बाद प्रशासन ने बचाव व राहत कार्य शुरू करवा दिया है। सभी पंचायतों से नुकसान की रिपोर्ट मांगी गई है। लोगों को सुरक्षित रहने को कहा गया है।