राष्ट्रीय

खुशखबरी: LPG गैस सिलेंडर हुआ सस्ता!

LPG सिलेंडर के नए रेट जारी हो गए हैं। रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में कमी की गई है।19 किलो वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर आज से 36 रुपये सस्ता हो गया है।

ये कीमतें दिल्ली, मुंबई से लेकर चेन्नई और देश के दूसरे सभी शहरों में लागू हुई है। नए रेट के मुताबिक अब दिल्ली में 19 किलो वाला कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1976.50 रुपए का मिलेगा। इससे पहले सिलेंडर की कीमत 2012.50 रुपए थी।

अब मुंबई में कीमत 1936 रुपए 50 पैसे है कोलकाता में 2095 रुपए 50 पैसे है। वहीं चेन्नई में कीमत 2141 रुपए है।लगातार दूसरे महीने कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कमी की गई है। इससे पहले एक जून को इसकी कीमत में 135 रुपये की कटौती की गई थी।

वहीं घरेलू एलपीजी सिलेंडर की बात करें तो दिल्ली में कीमत 1053 रुपए है। इससे पहले 19 मई को इन कीमतों में बदलाव हुआ था, तब कीमतों को 1003 रुपए से बढ़ाकर 1053 रुपए किया गया था। पिछले एक साल में ही दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर करीब 219 रुपये महंगा हुआ है। साल भर पहले इसकी कीमत 834.50 रुपये थी, जो अब बढ़कर 1053 रुपये पर पहुंच गई है।

दिल्ली में घरेलु एलपीजी सिलेंडर के दाम 1053 रुपए हैं, जबकि कोलकाला में 1079 रुपए कीमत है। वहीं मुंबई में 1052 रुपए 50 पैसे और कीमत चेन्नई में घरेलु एलपीजी सिलेंडर की 1068 रुपए 50 पैसे है।