नई दिल्ली: शख्स की जान मंकीपॉक्स वायरस (monkeypox virus)की वजह से गई है या नहीं, उसका पता लगाने के लिए सैंपल NIV पुणे भेजा गया था। वहां नतीजे पॉजिटिव आए हैं. इस शख्स की मौत केरल के Thrissur में 30 जुलाई को हुई थी।
मंकीपॉक्स को लेकर बढ़ती चिंता की वजह से केंद्र सरकार भी एक्शन में है। केंद्र ने एक टास्क फोर्स भी बना दी है।इसकी अध्यक्षता डॉक्टर वीके पॉल और स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण कर रहे हैं। मंकी पॉक्स वायरस अब तेजी से फैल रहा है।
अमेरिका, कनाडा, मैक्सिको, अर्जेंटीना, ब्राजील, रूस, भारत समेत 75 देशों में इसके कई मामले सामने आए हैं। वायरस की दहशत के बीच WHO(WORLD HEALTH ORGANIZATION) ने भी इसे ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दिया है।
बता दें कि मंकीपाक्स किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से, संक्रमित व्यक्ति के कपड़े, तौलिया, बिस्तर जैसी चीजों का इस्तेमाल करने से, संक्रमित जानवर के काटने से, उसके खून, शरीर के तरल पदार्थ को छूने से भी फैलता है।