चक्रधरपुर: कुड़मी समाज अपनी मांगों को लेकर ‘रेल रोको आंदोलन’ (Rail Roko Andolan) छेड़ रखा है। इस इस आंदोलन के कारण रेल यात्रियों की परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। रेलवे ने बुधवार को 48 ट्रेनों को रद्द करने के बाद गुरुवार को 95 ट्रेनों को रद्द करने का नया आदेश जारी कर दिया है।
चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 43 ट्रेनें रद्द
95 रद्द ट्रेनों में 43 ट्रेनें चक्रधरपुर रेल मंडल से होते हुए गुजरती है। कूड़मी समाज के आंदोलन के आगे रेलवे का ट्रेन परिचालन पूरी तरह चरमराता हुआ नजर आ रहा है। ट्रेनों के नहीं चलने के कारण रेल यात्रियों को आज भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
एसटी वर्ग में शामिल करने की मांग कर रहा कुड़मी समाज
बता दें की कूड़मी समाज केंद्र सरकार से एसटी का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं। अपनी मांग मनवाने के लिए कूड़मी समाज ने पहले ही रेल चक्का जाम का अल्टीमेटम दे दिया था, जिसके तहत तय समय पर मांग पूरी नहीं होने पर कूड़मी समाज ने बुधवार सुबह पांच बजे से अपना आंदोलन शुरू कर दिया।
पारंपरिक वेशभूषा में कर रहे प्रदर्शन
कुड़मी समाज बुधवार सुबह से ही पश्चिम बंगाल के खड़गपुर रेल मंडल के खेमाशुली और आद्रा रेल मंडल के कुशतौर रेलवे स्टेशन में झंडा बैनर के साथ पारम्परिक वेश भूषा में ढोल-नगाड़ों की धुन पर हजारों की संख्या में अपनी मांगों के समर्थन में नाचते गाते हुए रेल चक्का जाम कर दिया जो देर शाम तक जारी रहा।
आज 95 पैसेंजर ट्रेनें रद्द
रेल चक्का जाम कर रहे लोगों के आगे रेलवे की एक नहीं चल रही है। राज्य सरकार भी इस मामले में कोई कदम नहीं उठा रही है। जिसे देखते हुए रेलवे ने आज भी 95 पैसेंजर, एक्सप्रेस आदि ट्रेनों को रद्द कर दिया है। जबकि कई अन्य ट्रेनों को भी मार्ग परिवर्तन और शोर्ट टर्मिनेट और ओरिजिनेट कर चलाने की घोषणा रेलवे द्वारा की गयी है।
अचानक से ट्रेनों के रद्द होने से रेल यात्री परेशान है। इधर ट्रेनों के नहीं चलने से रेलवे को भी भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है। देश के राजस्व अर्जन में गिरावट देखने को मिल रही है।
रेलवे को हुआ करोड़ों का नुकसान
खड़गपुर हुए रेल चक्का जाम किए जाने के कारण रेलवे को करोड़ों रूपये के राजस्व की हानि हुई है। वहीं यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है। सैकड़ों यात्रियों ने अपनी यात्रा रद्द कर दी। वहीं रेलवे ने रद्द ट्रेनों के आरक्षण टिकटों के पूरा पैसा यात्रियों को रिफंड किया है।
चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम मनीष कुमार पाठक ने बताया कि रेल चक्का जाम होने के कारण रेलवे को करोड़ाें रूपये का नुकसान हुआ है। फिलहाल कुल हानि आकलन कर बताया नहीं जा सकता है। उसका आकलन किया जाएगा।
चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली ये ट्रेनें 6 अप्रैल को रहेंगी रद्द
ट्रेन नंबर 18030 शालीमार-एलटीटी कुर्ला एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 18005 हावड़ा जगदलपुर संबलेश्वरी एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12834 हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12222 हावड़ा पुणे दुरंतो एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12814 टाटानगर-हावड़ा स्टील एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12021 हावड़ा बडबिल जनशताब्दी एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 22861 हावड़ा टिटलागढ़ कांताबाजी एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 22823 भुवनेश्वर नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12872 टिटलागगढ हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12860 हावड़ा सीएसएमटी गीतांजलि एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 22894 हावड़ा शिरड़ी साई एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12022 बडबिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12813 हावड़ा टाटानगर स्टील एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12810 हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी मुंबई मेल
ट्रेन नंबर 22170 संतरागाछी रानी कमलापति हमसफर एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12905 पोरबंदर शालीमार एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12129 पुणे हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 18006 जगदलपुर हावड़ा एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 08054 टाटानगर-खड़गपुर मेमू स्पेशल
ट्रेन नंबर 08060 टाटानगर-खड़गपुर मेमू स्पेशल
ट्रेन नंबर 08071 खड़गपुर-टाटानगर मेमू स्पेशल
ट्रेन नंबर 08059 खड़गपुर-टाटानगर मेमू स्पेशल
ट्रेन नंबर 08056 टाटानगर-खड़गपुर मेमू स्पेशल
ट्रेन नंबर 08053 खड़गपुर-टाटानगर मेमू स्पेशल
ट्रेन नंबर 12809 मुंबई हावड़ा मेल
ट्रेन नंबर 18477 पुरी योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12801 पुरी न्यूदिल्ली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12828 पोरबंदर हावड़ा एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 18011 हावड़ा चक्रधरपुर आद्रा एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 18116 चक्रधरपुर गोमो मेमू एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 13301 धनबाद टाटा एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 18183 टाटा दानापुर एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12883 संतरागाछी पोरबंदर एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 18184 दानापुर टाटा एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12884 पाेरबंदर हावड़ा एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 13302 टाटा धनबाद एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 18115 गोमो चक्रधरपुर मेमू एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 18012 चक्रधरपुर आद्रा हावड़ा एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 13287 दुर्ग राजेन्द्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 18181 टाटा थावे एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12151 एलटीटी शालीमार एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 18182 थावे टाटा एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 13288 राजेन्द्रनगर दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस