राष्ट्रीय

DGCA ने 5 हेलीकॉप्टर ऑपरेटरों पर लगाया जुर्माना

उत्तराखंड के केदारनाथ मंदिर में तीर्थयात्रियों को ले जाने वाले 5 हेलीकॉप्टर ऑपरेटरों पर डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) द्वारा 5-5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।

नई दिल्ली: केदारनाथ धाम में यात्रियों को लाने और ले जाने वाले पांच हेलिकॉप्टर संचालकों पर 5-5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। केदारनाथ धाम में यात्रियों को लाने और ले जाने वाले हेलिकॉप्टरों का जून में ऑडिट हुआ था।

DGCA ने हेलिकॉप्टर की उड़ान में गड़बड़ी के चलते ये जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही डीजीसीए ने सुरक्षा नियमों के उल्लंघन पर दो अन्य ऑपरेटर्स के अधिकारियों को 3 महीने के लिए निलंबित कर दिया है।

दरअसल, 31 मई को तीर्थयात्रियों को ऊंचाई पर ले जा रहे एक हेलिकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग हुई थी। इसी के बाद ये ऑडिट हुआ। जिसके बाद अन्य घटनाओं और संचालन में आ रही गड़बड़ियों की भी जानकारी हुई थी।

वहीं आपदा और कोरोना महामारी के बाद इस बार केदारनाथ यात्रा अच्छी तरीके से चल रही है और यात्रा ने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। मात्र साढ़े तीन महीने में ही 10 लाख 12 हजार से ज्यादा यात्री केदारनाथ पहुंचे हैं। अभी दो महीने की यात्रा शेष बची हुई है।