राष्ट्रीय

दिल्ली RSS कार्यालय को मिला CISF का ‘Z प्लस’ सुरक्षा कवर

हाईटेक हथियारों से लैस ‘स्पेशल’ कमांडो तैनात रहेंगे

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने दिल्ली के झंडेवालान में स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कार्यालय को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की जेड प्लस सुरक्षा मुहैया कराई है। अत्याधुनिक हथियारों से लैस CISF कमांडो को इमारत के परिसर में तैनात किया गया है।

आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय खुफिया एजेंसियों (IB) द्वारा दी गई सूचना के आधार पर RSS कार्यालय को CISF सुरक्षा मुहैया कराने की मंजूरी दी है। सूत्रों ने कहा कि जेड प्लस सुरक्षा कवर के मानदंडों के अनुसार, दिल्ली के झंडेवालान स्थित मुख्य ‘केशव कुंज’ कार्यालय और ‘उदासीन आश्रम’ के पास स्थित इसके कैंप कार्यालय को एक सितंबर से केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है। यहां विशेष रूप से प्रशिक्षित CISF कर्मियों को तैनात किया गया है।

CISF के जवान दोनों भवन परिसरों में प्रवेश और निकास को नियंत्रित करेंगे तथा परिसर की सुरक्षा के लिए गार्ड अन्य बिंदुओं पर तैनात किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि RSS प्रमुख मोहन भागवत पहले से ही CISF की VIP सुरक्षा इकाई की ‘जेड प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा में हैं। इसके अलावा CISF द्वारा संगठन के नागपुर कार्यालय को भी सुरक्षा मुहैया कराई गई है।