राष्ट्रीय

Delhi Excise Policy Scam: CBI का एक्शन, एक और आरोपी हैदराबाद से गिरफ्तार

CBI ने दिल्ली सरकार की आबकारी नीति में कथित घोटाले (Delhi Excise Policy Scam) के मामले में तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से एक शख्स को गिरफ्तार किया है। CBI के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान अभिषेक बोइनपल्ली के तौर पर हुई है।

नई दिल्ली: CBI ने दिल्ली सरकार की आबकारी नीति में कथित घोटाले (Delhi Excise Policy Scam) के मामले में तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से एक शख्स को गिरफ्तार किया है। CBI के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान अभिषेक बोइनपल्ली के तौर पर हुई है। बताया गया कि CBI आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश करेगी।

इससे पहले रविवार को केंद्रीय जांच एजेंसी ED ने एक करोड़ की नकदी जब्त की थी। दिल्ली में सर्च ऑपरेशन के दौरान एक आरोपी के आवास से एक करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई। ED ने संदिग्ध तौर पर अर्जित नकदी को जब्त किया है।

वहीं दूसरी ओर ED ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक कथित मामले में शुक्रवार को एक बार फिर छापेमारी की थी। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी थी। सूत्रों ने बतायाथा कि ED के अधिकारी दिल्ली, पंजाब और हैदराबाद में 35 स्थानों पर छापेमारी की। उन्होंने बताया कि कुछ शराब वितरकों, कंपनियों और उनसे जुड़ी संस्थाओं की तलाशी ली जा रही है।

CBI द्वारा मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद ED ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। CBI की प्राथमिकी में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का नाम मुख्य आरोपी के रूप में दर्ज है।