राष्ट्रीय

Covid-19: संसद से सुप्रीम कोर्ट तक कोरोना का अटैक

4 जज व करीब 150 कर्मचारी कोरोना की चपेट में, संसद के 400 कर्मचारी-सुरक्षाकर्मी भी संक्रमित अनमोल कुमार नई दिल्ली: कोरोना (Corona) का आक्रमण अब सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पर भी चुका है। सुप्रीम कोर्ट के चार जज कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के दो […]

4 जज व करीब 150 कर्मचारी कोरोना की चपेट में, संसद के 400 कर्मचारी-सुरक्षाकर्मी भी संक्रमित

अनमोल कुमार

नई दिल्ली: कोरोना (Corona) का आक्रमण अब सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पर भी चुका है। सुप्रीम कोर्ट के चार जज कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के दो जज कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। अब तक कुल 4 जज संक्रमित हो चुके हैं। इनके अलावा रजिस्ट्री (Registry) के करीब 150 कर्मचारी भी या तो पॉजिटिव (Corona Positive) हैं या फिर आइसोलेशन (Isolation) में हैं। इससे पहले संसद (Parliament) के करीब 400 कर्मचारी-सुरक्षाकर्मी भी कोरोना संक्रमित (Corona Infected) पाए जा चुके हैं।

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक सबसे पहले गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के दो जज पॉजिटिव (Positive) पाए गए थे। इसके साथ ही रजिस्ट्री के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों का कोरोना टेस्ट कराया गया। अब तक करीब 150 कर्मचारी या तो कोरोना पॉजेटिव पाए गए हैं या फिर क्वारंटीन (Quarantine) हैं। इस प्रकार सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस एनवी रमणा (Justice NV Ramana) सहित 32 जजों में से चार जजों के कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) होने से अब यहां पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) 12.5 फीसदी हो गया है।

कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 7 जनवरी से पूरी तरह से वर्चुअल मोड (Virtual Mode) पर सुनवाई करने का फैसला किया था। सुप्रीम कोर्ट ने अपने सभी जजों को अपने आवासीय कार्यालयों से काम करने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को एक सर्कुलर के माध्यम से कहा था कि 10 जनवरी से केवल बहुत जरूरी मामलों, फ्रेश मैटर, बेल मैटर्स, डिटेंशन और तय तारीख के केस सूचीबद्ध किए जाएंगे।

मिली जानकारी के मुताबिक संसद में काम करने वाले कम से कम 400 कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि 6 और 7 जनवरी के दौरान संसद के कर्मचारियों में कोरोना की पुष्टि हुई है।